एनएमसीएच में तीन व एम्स में दो की मौत

कोरोना संक्रमण से राजधानी के एनएमसीएच में तीन और एम्स में दो लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:12 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 01:12 AM (IST)
एनएमसीएच में तीन व एम्स में दो की मौत
एनएमसीएच में तीन व एम्स में दो की मौत

पटना। कोरोना संक्रमण से राजधानी के एनएमसीएच में तीन और एम्स में दो लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई। इनमें से एक पटनासिटी, दो बेगूसराय और एक-एक व्यक्ति पश्चिमी चंपारण और सिवान के थे।

कोरोना अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि बेगूसराय के बलिया का 19 वर्षीय युवक 27 जून को भर्ती हुआ था। उसे सांस लेने में दिक्कत थी। वहीं आठ जुलाई को भर्ती हुए बेगूसराय के ही नौरंगा पटेल निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। वहीं सिवान की कसेरा निवासी 63 वर्षीय महिला की मौत हृदय गति रुकने से हुई। तीनों कोरोना पॉजिटिव थे। शवों को नियमानुसार पैक कर प्रशासनिक स्वीकृति के बाद घर तक पहुंचने की व्यवस्था की जा रही है।

एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि पटनासिटी के मूगापुरा नवढाल निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति को सात जुलाई को भर्ती कराया गया था। हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। वहीं पश्चिमी चंपारण के कोरोना संक्रमित 55 वर्षीय व्यक्ति 26 जून से भर्ती थे।

कोरोना का कहर

- एम्स में पटना सिटी व पश्चिम चंपारण के एक-एक व्यक्ति ने तोड़ा दम

- एनएमसीएच में बेगूसराय के दो व सिवान के एक व्यक्ति की गई जान

शवों को नियमानुसार पैक कर प्रशासनिक स्वीकृति के बाद घर तक पहुंचने की जा रही है व्यवस्था

पटनासिटी के मूगापुरा नवढाल निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति को सात जुलाई को भर्ती कराया गया था

वहीं आठ जुलाई को भर्ती हुए बेगूसराय के ही नौरंगा पटेल निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मौत हो गई

chat bot
आपका साथी