राजधानी के एक समेत तीन की मौत, 233 नए संक्रमित

-एम्स में राजेंद्र नगर निवासी रेलकर्मी के 87 वर्षीय पिता मधुबनी के वृद्ध और गया की 65 वर्षीय वृद्धा की मौत -जिले में अब तक 42 हजार 545 लोग हो चुके हैं संक्रमित 40 हजार 173 हो चुके स्वस्थ 2043 उपचाराधीन -------------- जागरण संवाददाता पटना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 02:17 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 02:17 AM (IST)
राजधानी के एक समेत तीन की मौत, 233 नए संक्रमित
राजधानी के एक समेत तीन की मौत, 233 नए संक्रमित

पटना । राजधानी में बुधवार को 233 नए लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, पटना के राजेंद्र नगर निवासी रेलकर्मी के 87 वर्षीय पिता समेत तीन संक्रमितों की एम्स में मौत हो गई। बिहार पोर्टल के अनुसार, जिले में 42 हजार 545 लोग अबतक संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 40 हजार 173 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2043 उपचाराधीन हैं। राजधानी में कोरोना से अबतक 329 लोगों की मौत हो चुकी है। एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में बुधवार शाम तक 174 संक्रमित भर्ती थे। वहीं, स्वस्थ होने वाले नौ लोगों में सात पटना के हैं।

सात दिन में इलाज करा रहे

संक्रमितों की संख्या तीन सौ बढ़ी :

राजधानी में सात दिन पहले तक सक्रिय मरीजों की संख्या महज 17 सौ के आसपास रहा करती थी। इस बीच संक्रमितों की संख्या बढ़ने और स्वस्थ होने की रफ्तार घटने से उपचार करा रहे मरीजों की संख्या तीन सौ से अधिक बढ़ चुकी है। बुधवार तक जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2043 हो चुकी थी।

----------

पीएमसीएच में बढ़ी जांच संख्या :

- 931 की जांच, 24 पॉजिटिव

- संक्रमितों में 14 पीएमसीएच में भर्ती मरीज।

- 19 संक्रमित कोविड वार्ड में भर्ती।

- कोई डिस्चार्ज नहीं, किसी की मौत नहीं।

--------

एम्स में रोगियों की संख्या बढ़ी

- पटना के 6 समेत 17 नए भर्ती ।

- 174 कुल भर्ती, पटना के सात समेत 9 डिस्चार्ज।

- पटना के राजेंद्र नगर निवासी 87 वर्षीय रामानंद ओझा, गया की 65 वर्षीय वृद्धा और मधुबनी के 78 वर्षीय वृद्ध की मौत।

---------------

एनएमसीएच में घटी संख्या

- 05 संक्रमित भर्ती हैं कोविड वार्ड में।

- एक डिस्चार्ज, कोई नया संक्रमित भर्ती नहीं।

- 100 की हुई जांच, 8 पॉजिटिव

- गुरु गोबिद सिंह में 163 की जांच, कोई पॉजिटिव नहीं।

-----------------

2.30 लाख कोविड संक्रमित हरा चुके कोरोना को : बिहार में अब तक 2.36 लाख कोरोना पॉजिटिव में 2.30 लाख स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट 97.14 फीसद पहुंच गई है।

विभाग ने बुधवार को ट्वीटर हैंडल पर अपडेट जारी किया। बताया गया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1.26 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। 680 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि इसी अवधि में 636 कोरोना संक्रमित बीमारी को हराने में सफल भी हुए। कोरोना ने और छह लोगों की जान ली है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से छह लोगों की मौत कोरोना से होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई है। इस महामारी से राज्य में मरने वालों की संख्या 1274 पर पहुंच गई है।

बता दें कि राज्य में अब तक 1,49,21021 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। सिर्फ विगत 24 घंटे में विभाग ने 1.26 लाख से ज्यादा टेस्ट किए। मार्च से लेकर आज हुए टेस्ट में कुल 1.58 फीसद रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

chat bot
आपका साथी