साथी को बचाने में गंगा में समाए पांच बच्‍चे; दो बचाए गए, एक का शव मिला

पटना में देर शाम गंगा में पांच बच्‍चे समा गए। उनमें दो को तो बचा लिया गया, लेकिन शेष तीन डूब गए। डूबने वालों में एक का शव मिल गया है, जबकि दो की खोज जारी है।

By Amit AlokEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:12 PM (IST)
साथी को बचाने में गंगा में समाए पांच बच्‍चे; दो बचाए गए, एक का शव मिला
साथी को बचाने में गंगा में समाए पांच बच्‍चे; दो बचाए गए, एक का शव मिला
पटना [जेएनएन]। बिहार की राजधानी पटना में बुधवार की देर शाम बड़ी घटना हो गई। गंगा में स्‍नान के दौरान एक डूबते बच्‍चे को बचाने के दौरान चार और बच्‍चे भी गहरे पानी में समा गए। उनमें दो को तो बचा लिया गया, लेकिन शेष तीन नदी में लापता हो गए। देर रात तक उनमें एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि शेष की खोज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार गायघाट स्थित रिमांड होम के समीप कालीस्थान में रहने वाले रोहित, राधिका, रोनी, नंदनी व सुमन स्‍थानीय राजाघाट पर शाम करीब पांच बजे स्नान करने गए। स्नान के दौरान रोहित डूबने लगा। उसे बचाने के क्रम में राधिका, रोनी, सुमन व नंदनी भी डूबने लगे। देखते-देखते सभी आंखों से ओझल हो गए।

वहां स्नान कर रहे एक युवक रघु ने गंगा में छलांग लगाकर नंदनी व सुमन को बाहर निकाला। बाद में गोताखोरों ने राधिका की लाश निकाली। रोनी व रोहित की खोज जारी है। 

chat bot
आपका साथी