पुनपुन से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर बरामद, तीन लुटेरे गिरफ्तार

पुनपुन। पुनपुन थाना क्षेत्र में 11 दिन पहले हुई स्विफ्ट डिजायर कार की लूटपाट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 01:32 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 01:32 AM (IST)
पुनपुन से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर बरामद, तीन लुटेरे गिरफ्तार
पुनपुन से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर बरामद, तीन लुटेरे गिरफ्तार

पुनपुन। पुनपुन थाना क्षेत्र में 11 दिन पहले हुई स्विफ्ट डिजायर कार की लूटपाट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने कार की बरामदगी करके तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों अपराधियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ भिन्न-भिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। तीनों एक माह पूर्व ही जेल से छूटकर आए थे। पुलिस तकनीकी अनुसंधान के बाद इन अपराधियों तक पहुंच सकी। गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार सुल्तानपुर, वार्ड-17 दानापुर, सोनू कुमार नया टोला वार्ड-16 दानापुर व राजेश कुमार सादुल्लापुर थाना गंगा ब्रिज, जिला वैशाली के रहने वाले बताए गए हैं।

बता दें कि 11 दिन पहले रात करीब दस बजे दानापुर रेलवे स्टेशन के करीब हाथी खाना मोड़ के पास से पांच अपराधियों ने पोठही के लिए स्विफ्ट डिजायर कार बुक कराई थी। कार जैसे ही पोठही आई, अपराधियों ने मरांची गांव चलने को कहा। इसी बीच सुनसान जगह देखकर गनोरिया, मनेर निवासी ड्राइवर सोनू कुमार की आंखों में धूल झोंककर और हाथ-पैर बांधकर अपराधियों ने कार लूट ली थी। साथ ही ड्राइवर को मारपीट कर अधमरा करके उसकी जेब से मोबाइल व पांच हजार रुपये लूट लिए थे। अपराधी कार को बिहटा-सरमेरा पथ की ओर लेकर भागे थे। सुबह ग्रामीणों की नजर कराहते हुए चालक पर पड़ी थी, तब ग्रामीणों के सहयोग से ड्राइवर ने पुनपुन थाने में सूचना दी थी।

लूट की सूचना मिलने के बाद मसौढ़ी एसडीपीओ सोनू कुमार ने पुनपुन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, एसआइ टीएनसिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित कर वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कराया था। फिर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करके सफलता पाई। सबसे पहले अपराधी दीपक कुमार के मोबाइल की लोकेशन मिली। दीपक को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह अपनी ससुराल मरांची आने वाला था। दीपक की निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद वैशाली के सादुल्लापुर के राजेश कुमार के परिसर से स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई। दो अन्य अपराधियों की पुलिस तलाश कर रही है, जबकि गिरफ्तार तीनों को जेल भेज दिया गया है। कोट :

वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए तीनों अपराधियों को पकड़ा गया है। मुख्य सरगना दीपक है, जिसकी ससुराल मरांची में है। एक माह पूर्व ही तीनों जेल से छूटकर आए हैं। अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

-सोनू कुमार, एसडीपीओ

chat bot
आपका साथी