पटना में गाड़ी से उतरने से पहले सोच लीजिए, इन स्‍थानों पर की वाहनों की पार्किंग तो देना पड़ेगा शुल्‍क

पटना में वाहनों की पार्किंग अब इधर-उधर करना संभव नहीं होगा। शहर के कई जगहों को नगर निगम ने पार्किंग स्‍थल के रूप में चिह्नित किया है। इन जगहों पर स्‍मार्ट पार्किंग की व्‍यवस्‍था की जाएगी। निजी एजेंसी को इसकी जिम्‍मेदारी दी गई है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 12:14 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 12:14 PM (IST)
पटना में गाड़ी से उतरने से पहले सोच लीजिए, इन स्‍थानों पर की वाहनों की पार्किंग तो देना पड़ेगा शुल्‍क
अब पार्किंग से राजस्‍व जुटाएगा नगर निगम। जागरण आर्काइव

जागरण संवाददाता, पटना। Patna Nagar Nigam नगर निगम मौजूदा 38 पार्किंग को अपग्रेड कर स्मार्ट (Smart Parking) बनाने जा रहा है। अपग्रेड करने तथा उसके संचालन का काम निजी एजेंसी करेगी। नगर आयुक्त आनंद शर्मा ने बताया कि एजेंसी का चयन कर मार्च के अंत तक पार्किंग स्थल सौंप दिया जाएगा। नगर आयुक्त के अनुसार, पार्किंग में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) की व्यवस्था रहेगी। पार्किंग स्थल पर ई-वाहनों (E Vehicles) के लिए चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस सुविधा का लाभ ऐसे लोग भी उठा सकते हैं जिनके लिए पार्क वाले भी उठा सकते हैं। छात्रों एवं बुजुर्गों को पार्किंग शुल्क में रियायत देने की तैयारी है। पार्किंग के नियमित इस्तेमाल करने वालों के लिए मासिक पास की सुविधा भी होगी। पार्किंग शुल्क भुगतान के लिए आम जन के लिए कई विकल्प होंगे। एप स्मार्ट कार्ड, ऑटो-पे स्टेशन से भी भुगतान किया जा सकता है। शौचालय-पेयजल की सुविधा भी रहेगी।

वाहनों की आवाजाही नियंत्रित करने को लगेंगे सेंसर 
वाहन पार्किंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग होगा। वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रखने लिए आरएफआइडी सेंसर युक्त बूम बैरियर, वाहनों का रिकॉर्ड, गाड़ी का मॉडल, नंबर प्लेट आदि के लिए विशेष कैमरे, पोर्टेबल केबिन, ऑटो-पे स्टेशन से लैस स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया जाएगा।
वाहनों का श्रेणीबद्ध तरीके से आवागमन
वाहनों का आवागमन श्रेणीबद्ध तरीके से होगा। इससे न तो वाहनों की कतार लगेगी और न ही आम जन को असुविधा होगी। वर्तमान पार्किंग में दो एवं चार पहिया वाहनों का आवागमन एक ही द्वार से होता है। 
एप से मिलेगी पार्किंग की जानकारी
किसी भी सार्वजनिक स्थल पर नजदीकी पार्किंग की जानकारी एप के माध्यम से मिल सकेगी। परियोजना के अंतर्गत एप विकसित किया जाएगा। इसके माध्यम से पार्किंग तक पहुंचने के नजदीकी रूट की भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।
प्री-बुकिंग की सुविधा
स्मार्ट पार्किंग में पहले से ही स्थल रिजर्व किया जा सकता है। साथ ही दिव्यांग जनों के लिए पार्किंग रिजर्व भी रखी जाएगी। 
यहां स्मार्ट पार्किंग की व्‍यवस्‍था
विद्युत भवन के सामने बीएन कॉलोज, अशोक राजपथ डाकबंग्ला चौराहा, मारुति शोरूम के पास पेसू और पीएचईडी कार्यालय के पास पुल निर्माण निगम कार्यालय के पास श्रीकृष्ण पुरी पार्क के पास ईको पार्क, गेट 2 और 3 के सामने सहदेव महतो मार्ग माउंट कार्मेल स्कूल से लेकर पटना वीमेंस कॉलेज तक व्यवहार न्यायालय, हनुमान मंदिर के सामने मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स काली मंदिर के पास महाराजा कामेश्वर कॉम्प्लेक्स के सामने हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा महावीर मंदिर के सामने ट्रांसपोर्ट नगर, ट्रक स्टैंड बैंक ऑफ बड़ौदा के पास राजेंद्र नगर ओवरब्रिज से सेंट्रल स्कूल तक मुन्ना चौक से कुम्हरार टोली तक एसबीआइ, कंकड़बाग कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड विकलांग भवन, कंकड़बाग श्रीराम अस्पताल के पास सुपर मार्केट के सामने, कंकड़बाग कंकड़बाग रोड नंबर-2, बिजली ऑफिस के सामने मीठापुर बस स्टैंड बोरिंग कैनाल रोड बोरिंड रोड चौराहा सीडीए बिल्डिंग ज्ञान गंगा, कदमकुआं राज फर्नीचर के पास कदमकुआं मार्केट वैशाली गोलंबर से दिनकर गोलंबर तक अंजुमन इस्लामिया पटना मार्केट राजरंग दुकान के पास (बांकीपुर) संप हाउस, दिनकर गोलबंर के पास शिव स्वीट्स, कदमकुआं रोड अमित मेडिकल्स, कदमकुआं रोड
chat bot
आपका साथी