Events in Patna Today: पटना में आज ये कार्यक्रम हैं खास, इसी हिसाब से करें अपनी तैयारी

रविवार को राजधानी में कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित होंगे। आइए जानते हैं आज क्या है खास।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 07:50 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 07:50 AM (IST)
Events in Patna Today: पटना में आज ये कार्यक्रम हैं खास, इसी हिसाब से करें अपनी तैयारी
Events in Patna Today: पटना में आज ये कार्यक्रम हैं खास, इसी हिसाब से करें अपनी तैयारी

पटना, जेएनएन। Patna Top Events Today -  Events in Patna Today on January 19 2020 - पटना में वन्दे पुरुषोत्तमम द्वारा सत्संग महोत्सव का आयोजन से कार्यक्रमों का आगाज होगा। इसके बाद गोधूली द्वारा निश्शुल्क आयुर्वेदिक पंचगव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। आइए जानते हैं आज क्या है खास।

आज के कार्यक्रम

वन्दे पुरुषोत्तमम द्वारा सत्संग महोत्सव का आयोजन, ट्रांसपोर्ट नगर में सुबह 4:00 बजे

गोधूली द्वारा निश्शुल्क आयुर्वेदिक पंचगव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन, विशाल तिलकराज कम्युनिटी हॉल में सुबह 11:00 बजे

मानव शंृखला का आयोजन, गांधी मैदान में सुबह 11:30 बजे से

मनसा पूरण देवी श्री साईं शिवकृपा मंंदिर वार्षिकोत्सव, राजा बाजार में दोपहर 01:00 बजे

जुपिटर एकेडमी द्वारा उद्घाटन समारोह, राजेंद्रनगर में दोपहर 1:30 बजे

संगिनी क्लब और यूथ क्लब द्वारा छपाक फिल्म का स्पेशल शो, सिनेपॉलिस में दोपहर 2:30 बजे

लिटरा किड्स स्कूल का वार्षिकोत्सव का आयोजन, स्कूल परिसर में शाम 3:30 बजे

लायंस क्लब ऑफ आस्था द्वारा फिट आईकॉप बिहार का आयोजन, अक्षत सेवा सदन में शाम 4:00 बजे

देशप्रेम अभियान द्वारा रविवार सभा का आयोजन, गांधी मैदान में शाम 4:00 बजे

बिहार आर्ट थियेटर द्वारा नाटक का मंचन, कालिदास रंगालय में शाम 6:50 में

नेक्स्ट जेन की ओर से यूथ आइकन ऑफ बिहार की लांचिंग होटल एवीआर परिसर में दोपहर 12:00 बजे

पटना महानगर केशरवानी वैश्य सभा की ओर से 46वां वार्षिक मिलन समारोह वीर कुंवर सिंह पार्क, दोपहर 1:00 बजे

कॉमर्स इन-साइट का उद्घाटन, पंचमुखी मंदिर के निकट, पूर्वी बोङ्क्षरग कैनाल रोड दोपहर 1:00 बजे

शाइनिंग इवेंट एंड इंटरटेनमेंट की ओर से ग्रांड फिनाले फैजल इमाम कॉम्प्लेक्स परिसर में दोपहर 1:00 बजे

रोटरी क्लब ऑफ पटना मिड टाउन की ओर से आरा गार्डेन जगदेव पथ बेली रोड स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच खाद्य-सामग्री का वितरण दोपहर 2:00 बजे

- ठाकुर अनुकूलचंद्र का 132 वां जन्मोत्सव, ट्रांसपोर्ट नगर, सुबह पांच बजे से

- चिकित्सा शिविर, नवाब बहादुर रोड, चौआलाल लेन, दोपहर 2 बजे से

- केआर आनंद मेमोरियल इंग्लिश स्कूल का वार्षिकोत्सव, पन्नालाल मुक्ताकाश, मंगल तालाब, दोपहर एक बजे

- अनुमंडल के विभिन्न स्थानों पर मानव-शृंखला, सुबह 11:30 बजे से

chat bot
आपका साथी