Events in Patna Today: पटना में आज ये कार्यक्रम हैं खास, इसी हिसाब से करें अपनी तैयारी

शनिवार को राजधानी में कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित होंगे। आइए जानते हैं आज क्या है खास।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 07:48 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 07:48 AM (IST)
Events in Patna Today: पटना में आज ये कार्यक्रम हैं खास, इसी हिसाब से करें अपनी तैयारी
Events in Patna Today: पटना में आज ये कार्यक्रम हैं खास, इसी हिसाब से करें अपनी तैयारी

पटना, जेएनएन। Patna Top Events Today -  Events in Patna Today on 23 November 2019 - पटना में रोहन मुखर्जी अंडर 12 क्रिकेट प्रतियोगिता से कार्यक्रमों का आगाज होगा। इसके बाद सदा लोकपंच की ओर से नुक्कड़ नाटक की ऑल इज वेल की प्रस्तुति की जाएगी। आइए जानते हैं आज क्या है खास।

आज के कार्यक्रम

रोहन मुखर्जी अंडर 12 क्रिकेट प्रतियोगिता मोइनुलहक स्टेडियम परिसर में सुबह 8.00 बजे

सदा लोकपंच की ओर से नुक्कड़ नाटक की ऑल इज वेल की प्रस्तुति दानापुर रेलवे स्टेशन के पास सुबह 8.00 बजे

इंफैंट जीसस स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, टेढ़ी घाट, सुबह 9.00  बजे

ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी स्कूल परिसर में सुबह 9.00 बजे

रियलिटी शो द सीक्रेट सुपर स्टार का दो दिवसीय ऑडिशन आर्केड इंटीरियर मॉल आरपीएस मोड़ बेली रोड सुबह 10.00 बजे

आरके राय मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन की प्रतियोगिता बीएमपी पांच ग्राउंड परिसर में सुबह 10.00 बजे

बिहार प्रशासनिक सेवा संघ की ओर से आम सभा का आयोजन रवींद्र भवन में सुबह 10.00 बजे

आद्री पटना की ओर से पटना क्लीन एयर एक्शन प्लान रिपोर्ट का विमोचन एवं परिचर्चा होटल लेमन ट्री परिसर में सुबह 11.00 बजे

तारामंडल परिसर में सिल्क प्रदर्शनी एवं बिक्री सुबह 11.00 बजे

 जदयू द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम, कल्याणी इंग्लिश स्कूल, करमलीचक नखास ङ्क्षपड, सुबह 11:30 बजे

सेंटर फॉर हेल्थ एंड रिसोर्स मैनेजमेंट की ओर से स्वास्थ्य एवं पोषण के सेवाओं पर समुदाय बनाने को लेकर रिपोर्ट कार्ड जारी बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में सुबह 11.30 बजे

 ज्ञान निकेतन स्कूल की ओर से प्लास्टिक जागरूकता कार्यक्रम स्कूल परिसर में दोपहर 12.00 बजे

रोटरी पाटलिपुत्र की ओर से इको एचीवर्स क्विज का आयोजन बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में दोपहर 12.00 बजे

गवर्नमेंट फॉर्मेसी इंस्टीट्यूट पटना की ओर से फार्मासिस्ट मेडिकल काउंसलर विषय पर संगोष्ठी कॉलेज परिसर में दोपहर 1.00 बजे

डीआरएम का सम्मान समारोह कार्यक्रम राजेंद्रनगर टर्मिनल दोपहर 12.00 बजे

चाणक्य विकास मोर्चा  की ओर से ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन आइएमए हॉल में दोपहर 1.00 बजे

ङ्क्षहद सुराज एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के बिहार प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन एवं झलकारीबाई जयंती समारोह 104 बी गगन अपार्टमेंट एक्जीबिशन रोड दोपहर 2.30 बजे

नेशनल यूथ प्रोजेक्ट की ओर से टैलेंट टेस्ट पुरस्कार वितरण समारोह एनएस एकेडमी शाहगंज महावीर मंदिर महेंद्रू में दोपहर 2.30 बजे

दैनिक जागरण यूथ क्लब की ओर से एसकेपुरी पार्क बोङ्क्षरग रोड में यूथ टॉक कार्यक्रम दोपहर 3.00 बजे

अनु आनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग प्रतियोगिता गांधी मैदान दोपहर 3.00 बजे

विश्व शांति चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गर्दनीबाग संजय गांधी स्टेडियम परिसर में पंडित देवकीनंदन ठाकुर द्वारा श्रीमद्भागवत कथा की प्रस्तुति स्टेडियम परिसर में दोपहर 3.00 बजे

श्रीमद्भागवत महापुराण कथा आयोजन समिति की ओर से अनामिका गैस गोदाम के सामने जे सेक्टर पीसी कॉलोनी कंकड़बाग में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन दोपहर 3.00 बजे

इंडिया हार्ट स्टडी की ओर से हृदय रोग पर संगोष्ठी होटल मौर्या में दोपहर 3.00 बजे

 अधिवक्ता परिषद दिवस की ओर से संविधान दिवस पर संगोष्ठी विद्यापति भवन परिसर में शाम 4.00 बजे

रेडिएंट पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव स्कूल परिसर में शाम  4.00 बजे

डीएवी पब्लिक स्कूल सगुना मोड़, पटना में सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या 5 बजे से

संत माइकल हाई स्कूल का वार्षिकोत्सव दीघा घाट स्कूल परिसर में शाम 5.00 बजे

पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती पर नातिया मुशायरा, जमात इस्लामी हिंद बिहार, टेकारी रोड, शाम 5:30 बजे

बीजे माइक्रोकॉन कवि सम्मेलन का आयोजन आइजीआइएमएस परिसर में शाम 6.00 बजे

सामाजिक संस्था धरोहर व सोपान की ओर से अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन रवींद्र भवन परिसर में शाम 6.00 बजे

द सिटी जिम का छठा वार्षिकोत्सव, मोनारका कॉम्प्लेक्स, रात 7.00 बजे

मेदांता की ओर से लिवर ट्रांसप्लांट पर सेमिनार होटल लेमन ट्री में शाम 7.30 बजे

chat bot
आपका साथी