पटनाः अब नहीं होगी बिजली की स्पॉट बिलिंग, नेट पर दिखेगा औसत बिल; ढाई फीसद की छूट

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बिजली की स्पॉट बिलिंग नहीं होगी। औसत खपत के आधार पर बिजली बिल नेट पर उपलब्ध रहेगा। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर एक फीसद से अधिक छूट लेने की अपील की है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:31 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:31 AM (IST)
पटनाः अब नहीं होगी बिजली की स्पॉट बिलिंग, नेट पर दिखेगा औसत बिल; ढाई फीसद की छूट
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बिजली की स्पॉट बिलिंग नहीं होगी।

जागरण संवाददाता, पटना: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण बिजली की स्पॉट बिलिंग नहीं होगी। औसत खपत के आधार पर बिजली बिल नेट पर उपलब्ध रहेगा। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर एक फीसद से अधिक छूट लेने की अपील की है। समय से बिल जमा करने पर उपभोक्ता डेढ़ फीसद छूट बिल में प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह कुल ढाई फीसद तक की छूट बिजली बिल में ग्राहकों को मिल सकती है। 

सुबह 7.00 से 11.00 बजे के बीच खुले रहेंगे काउंटर

लॉकडाउन की अवधि में बिजली बिल जमा करने के काउंटर सुबह 7.00 से 11.00 बजे के बीच खुले रहेंगे। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा करने के लिए काउंटर पर नहीं आने की अपील की है। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के उपभोक्ता https://sbpdcl.co.in/" rel="nofollow  पर तथा नॉर्थ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के उपभोक्ता https://nbpdcl.co.in/" rel="nofollow पर भुगतान कर सकते हैं। बिजली बिल नेट पर उपलब्ध है। इसके अलावा 7666008833 पर मिस्ड कॉल करके भी बिल के बारे में जानकारी ले सकते हैं। आपका मोबाइल नंबर निबंधित होना चाहिए। दरअसल वर्तमान समय में काफी मीटर रीडर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख निर्णय

बता दें कि यह निर्णय कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है। हालांकि सुबह सात से 11 बजे तक काउंटर भी खुला रहेगा। लेकिन ऑनलाइन बिल जमा करने पर छूट दी जाएगी। बिहार में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 14,794 नए केस सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा राजधानी से हैं। पटना से बुधवार को  2420 पॉजिटिव मिले हैं। 61 लोगों की मौत भी हो गई है। बिहार में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1.10 लाख से ज्यादा हो गई है। वहीं 24 घंटे पहले 42306 लोगों को टीके की पहली और 59846 लोगों को दूसरी डोज ली है। 

chat bot
आपका साथी