Patna Chunav 1st. Phase Voting: पटना के 79 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, 54.64% वोटिंग

Patna Chunav 1st Phase Voting बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में पटना की पांच सीटों पर में 54.64 फीसद वोट पड़े। यह आंकड़ा बीते चुनाव से कम रहा। अब मतगणना 10 नवंबर को होने वाली है।

By Edited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 02:21 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:00 AM (IST)
Patna Chunav 1st. Phase Voting: पटना के 79 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद, 54.64% वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव में पटना के मसौढ़ी के एक बूथ के पास वोटर।

पटना, जेएनएन। Bihar Chunav 1st. Phase Voting: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में पटना जिले की पांच विधानसभा सीटों मोकामा, बाढ़, पालीगंज, बिक्रम व मसौढ़ी के लिए वोट पड़े। इसी के साथ 79 प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई। अब मतगणना 10 नवंबर को होगी। जिले की पांच सीटों पर औसत मत फीसद 54.64 रहा। जबकि, 2015 के चुनाव में यह 56.98 फीसद था।

मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

लोकतंत्र के महापर्व में शिरकत करने के लिए सुबह से ही मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशासनिक स्तर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया गया। प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मताधिकार के प्रयोग को लेकर वोटरों का जोश देखते बना। युवा हों या वृद्ध, महिलाएं हों या पुरुष, हर वर्ग के मतदाताओं ने बूथों पर पहुंचकर वोट डाले।

दिन के साथ चढ़ता गया मतदान का ग्राफ

अधिकतर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की पंक्तियां लगी रहीं। प्रारंभिक दो घंटे में ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में आठ से नौ फीसद वोटरों ने वोट डाल दिए थे। इसके बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान का ग्राफ भी ऊपर उठता रहा।

मसौढ़ी व पालीगंज में चार बजे तक ही मतदान

मसौढ़ी व पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में शाम चार बजे तक ही मतदान का समय निर्धारित था। मसौढ़ी के 52 व पालीगंज के 53 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। 2015 की तुलना में मसौढ़ी में 5.57 फीसद कम मतदान हुआ, पर 2010 की तुलना में लगभग बराबरी पर रहा। 2015 में मसौढ़ी में 57.71 और 2010 में 52.15 फीसद वोट डाले गए थे। पालीगंज विधानसभा में 2010 की अपेक्षा तीन फीसद वोट ज्यादा पड़े। हालांकि, 2015 की तुलना में वहां भी 2.79 फीसद कम वोट पड़े हैं। पालीगंज में 2010 में 50 और 2015 में 55.79 फीसद मतदान हुआ था।

मोकामा, बाढ़, पालीगंज व बिक्रम में रिकॉर्ड वोटिंग

मोकामा, बाढ़, पालीगंज व बिक्रम विधानसभा के मतदाताओं ने 2010 का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाढ़ में मतदाताओं ने तो 2015 की अपेक्षा भी ज्यादा वोट किया। हालांकि, मोकामा, मसौढ़ी, पालीगंज व बिक्रम में 2015 की तुलना में इस बार कम पोलिंग हुई है।

जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों का औसत मत प्रतिशत इस बार 54.64 रहा। जबकि, 2015 में यह 56.98 था।

अब नौ विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को वोटिंग

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना जिले की नौ विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे, उनमें बख्तियारपुर, फतुहा, पटना साहिब, कुम्हरार, बांकीपुर, दीघा, दानापुर, फुलवारीशरीफ और मनेर शामिल हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 176 प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे हैं। प्रथम चरण का मतदान सकुशल संपन्न होने के बाद अब जिला प्रशासन की ओर से दूसरे चरण की वोटिंग के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। अधिकाधिक मतदान के लिए मतदाता जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी