पटना में विमान सेवाओं पर भी पड़ा बारिश का असर, दो-दो घंटे लेट रही फ्लाइट Patna News

भारी बारिश से राजधानी से उड़ान भरने वालों विमानों की समय सारिणी भी डगमगा गई। कई-कई उड़ाने दो-दो घंटे लेट रहीं।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 08:07 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 08:07 AM (IST)
पटना में विमान सेवाओं पर भी पड़ा बारिश का असर, दो-दो घंटे लेट रही फ्लाइट Patna News
पटना में विमान सेवाओं पर भी पड़ा बारिश का असर, दो-दो घंटे लेट रही फ्लाइट Patna News

पटना, जेएनएन। बारिश के कारण शुक्रवार को विमानों का परिचालन डगमगा गया। नई दिल्ली समेत कई शहरों से आने वाली विमानों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। विमान संख्या 6ई 2323 सुबह 9.35 बजे की बजाय 11.45 बजे दिल्ली से रवाना हुई और 11.15 बजे की बजाय 13.10 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड किया। 6ई 653 15.40 बजे की बजाय 17.15 बजे दिल्ली से रवाना हुई और 18.35 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंची।

एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 409 शनिवार को रद कर दी गई है। बंेगलुरु से पटना आने वाली जी8 373 शुक्रवार को सुबह 9.15 बजे की बजाय 10.50 बजे रवाना हुई और 11.55 बजे की बजाय 12.50 बजे पटना पहुंची। कोलकाता से आने वाली उड़ान संख्या 6ई 114 ने 18.30 की बजाय 20.15 बजे उड़ान भरी और 19.45 बजे की बजाय 21.00 बजे पटना पहुंची।

हल्की बारिश में ही बेहाल हुए विमान यात्री

हल्की बारिश में ही जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के इंतजामों की कलई खुल गई। एक तरफ बारिश के कारण विमानों का विलंब से उड़ान भरना शुरू हो गया, वहीं एयरपोर्ट की नई व्यवस्था से यात्रियों को परेशानी हुई। शुक्रवार की सुबह से ही पटना एयरपोर्ट परिसर पूरी तरह से कीचड़ से सन गया था। नए पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को रोक दिया जा रहा था। यहां से उतरकर यात्रियों को टर्मिनल भवन तक जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

एयरपोर्ट परिसर में पार्किंग स्थल से टर्मिनल भवन के रास्ते में कहीं भी साइनेज नहीं दिए गए हैं। इससे यात्रियों को टर्मिनल भवन तक का रास्ता पता पूछना पड़ रहा था। पूछताछ करके यात्री टर्मिनल भवन पहुंच रहे हैं। ऊपर से सड़क पर कीचड़ होने से उन्हें सामान ले जाने में काफी परेशानी हो रही थी। एयरपोर्ट पर नई व्यवस्था तो लागू कर दी गई है, परंतु सुविधाएं बहाल नहीं की गई है। पिक एंड ड्रॉप एरिया कहां बनाया गया है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल रही है। टर्मिनल भवन में भीड़ बढ़ने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी