बाजार से गायब हो गई चूड़ियों की खनक

कोरोना संक्रमण का असर जीवन के साथ लोगों के कारोबार पर भी पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 01:01 AM (IST)
बाजार से गायब हो गई चूड़ियों की खनक
बाजार से गायब हो गई चूड़ियों की खनक

जासं, पटना : कोरोना संक्रमण का असर जीवन के साथ लोगों के कारोबार पर भी पड़ा है। संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से लागू पाबंदियों ने पटना के चूड़ी और श्रृंगार बाजार को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। रोजाना का लाखों का व्यापार प्रभावित हो रहा। वहीं व्यवसायियों के गोदाम और दुकानों में करोड़ों का सामान रखा हुआ है। कई सामान की चमक फीकी पड़ने लगी है।

लॉकडाउनक के कारण कारोबारियों को लगातार दूसरे वर्ष भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकानदारों के सामने रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। लग्न में मार्केट बंद होने से चूड़ियों की खनक गायब हो गई है। 20 से 25 करोड़ का लग्न में होता था व्यापार

लग्न के बावजूद पटना में चूड़ी और श्रृंगार कारोबार 85-90 फीसद प्रभावित हुआ है। दुकानदारों की मानें तो शादी-ब्याह के मौके पर लगभग 20 से 25 करोड़ का कारोबार होता था। सपन स्टोर के दुकानदार विनय कुमार की मानें तो बीते वर्ष भी व्यवसाय प्रभावित हुआ था। इस वर्ष कर्ज लेकर दूसरे राज्यों से सामान मंगाकर गोदाम में रखे थे। संक्रमण ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दुकानदारों की मानें तो छह महीने पहले से वे तैयारी में जुट जाते थे। कदमकुआं समेत अन्य बाजार में 10 हजार से अधिक लोग आश्रित

कदमकुआं चूड़ी मार्केट समेत अन्य बाजार की बात करें तो लगभग 10 हजार लोग इस व्यवसाय से जुड़े हैं। अब सभी का हाल बुरा है। मार्केट संघ के अध्यक्ष महावीर सिंह की मानें तो कारोबारियों को बाजार बंद होने के बावजूद किराया, बैंक का लोन, बिजली बिल, कर्मचारियों का वेतन आदि का भुगतान करना पड़ेगा। विभिन्न शहरों से राजधानी में पहुंचता है श्रृंगार का सामान

पटना में विभिन्न शहरों से चूड़ियां व श्रृंगार के सामान की आपूर्ति होती है। कांच की चूड़ियां फिरोजाबाद, लाह की चूड़ियां जयपुर, इंदौर व मुजफ्फरपुर, फैंसी चूड़ियां दिल्ली, एक्रेलिक के सामान जोधपुर, सीप के सामान अहमदाबाद व मुंबई से आते हैं।

chat bot
आपका साथी