Sushant Singh Rajput Case: डीजीपी का बड़ा बयान- दिशा मामले की जांच से खुलेगी गुत्थी, कुछ तो गड़बड़ है

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। डीजीपी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व सेक्रेटरी दिशा सालियन के सुसाइड मामले की भी जांच होनी चाहिए।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 11:14 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 11:23 PM (IST)
Sushant Singh Rajput Case: डीजीपी का बड़ा बयान- दिशा मामले की जांच से खुलेगी गुत्थी, कुछ तो गड़बड़ है
Sushant Singh Rajput Case: डीजीपी का बड़ा बयान- दिशा मामले की जांच से खुलेगी गुत्थी, कुछ तो गड़बड़ है

पटना, जेएनएन। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पटना में एफआइआर दर्ज होते ही बिहार पुलिस हरकत में आ गई है। मामले से सिलसिलेवार तरीके से रोज नए-नए अपडेट सामने हो रहे हैं। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा है कि सुशांत मामले में कुछ तो गड़बड़ है। डीजीपी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व सेक्रेटरी दिशा सालियन के सुसाइड मामले की भी जांच होनी चाहिए। दिशा की मौत की जांच के बिना सुशांत का मामला नहीं सुलझेगा। 

एक टीवी चैनल से बातचीत करने के दौरान बिहार के डीजीपी ने कि सुशांत मामले को सिर्फ आत्महत्या समझ लेना ठीक नहीं। कुछ तो गड़बड़ है। बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने से पांच दिन पहले उनकी सेक्रेटरी रहीं दिशा सालियन ने खुदकुशी कर ली थी। वे एक अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल से नीचे कूद गई थीं। जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि दिशा ने सुशांत के साथ काम करना छोड़ दिया था, लेकिन सुशांत के सुसाइड के बाद से ही दिशा के मामले को लगातार जोड़कर देखा जा रहा है। 

महाराष्ट्र पुलिस की पटना पुलिस पर नजर!

छह दिनों से पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम को मुंबई पुलिस ने दस्तावेज देने में सहयोग नहीं किया, लेकिन टीम के कहीं जाने पर कोई रोक-टोक नहीं की। सूत्रों की मानें तो मुंबई पुलिस अपनी जांच रोककर इस बात पर नजर रख रही है कि पटना पुलिस किस बिंदु पर और आगे क्या करने वाली है। पटना पुलिस के रूमी जाफरी से पूछताछ और सिद्धार्थ से संपर्क करने के बाद मुंबई पुलिस के तेवर भी बदल गए। रविवार को जैसे ही पता चला कि पटना पुलिस ने सिद्धार्थ और दीपेश को अपनी जांच के दायरे में लिया है, पूरी स्थिति ही बदल गई। बताया जा रहा है कि मुंबई पहुंचने के बाद सिटी एसपी टीम से मिले, बैठक कर समीक्षा की और फिर रात के 11 बजे केस के एक संदिग्ध तक पहुंच गई। उससे अभी पूछताछ शुरू करती कि बीएमसी की टीम पहुंच गई। इस बीच संदिग्ध वहां से निकल गया

chat bot
आपका साथी