गांधी मैदान की बदलेगी सूरत, स्मार्ट सिटी से जुड़ेंगे नए इलाके
पटना की हृदयस्थली गांधी मैदान के इलाके की सूरत बदलने की तैयारी है।
पटना : पटना की हृदयस्थली गांधी मैदान के इलाके की सूरत बदलने की तैयारी है। गांधी मैदान में प्रवेश के लिए चार बड़े भव्य द्वार बनाए जाएंगे। होटल मौर्या से लेकर डीएम आवास तक की सड़क को 'हैप्पी स्ट्रीट' की तरह विकसित करने की योजना पर भी काम तेज होगा। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के क्षेत्र को भी बढ़ाने की योजना है। सोमवार को स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक में इन सारी योजनाओं समेत एक दर्जन से अधिक एजेंडों पर चर्चा होनी है। स्मार्ट सिटी बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के साथ कई वरीय अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे।
स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) का विस्तार बैठक का प्रमुख एजेंडा होगा। इसके लिए चार विकल्प हैं। आयकर गोलंबर से शेखपुरा मोड़ यानी एयरपोर्ट का इलाका पहले विकल्प के रूप में है। दूसरा विकल्प कंकड़बाग का इलाका है, जिसके अंतर्गत मीठापुर तालाब और शिवाजी पार्क जैसे इलाके आ सकते हैं। तीसरा विकल्प बोरिग रोड और पाटलिपुत्र के इलाके को स्मार्ट सिटी एरिया में शामिल करने का है। चौथा विकल्प अशोक राजपथ में इसे विस्तार देने का है, जो राजेंद्रनगर तक जाएगा। कौन सा नया इलाका स्मार्ट सिटी एरिया में जुड़ेगा, इस पर सोमवार को मुहर लग सकती है। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत अभी पटना के 817.35 एकड़ क्षेत्र को शामिल किया गया है। इसमें मुख्य तौर पर स्टेशन, आर ब्लॉक, गांधी मैदान, आयकर गोलंबर और मंदिरी नाला का इलाका शामिल है। ई-टॉयलेट का होगा निर्माण :
स्मार्ट सिटी योजना की बैठक में ई-टॉयलेट (स्वचालित फ्लश सिस्टम वाला स्मार्ट टॉयलेट) का निर्माण भी एजेंडे में शामिल होगा। शहर और खासकर मुख्य बाजार के इलाकों में प्रसाधन की कमी को देखते हुए इसे स्मार्ट सिटी योजना में शामिल करने की तैयारी है। इसके लिए 4.5 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी है। इन एजेंडों पर भी होगी चर्चा
- अदालतगंज तालाब का विकास
- बाकरगंज नाला का पुनर्विकास
- स्मार्ट रोड नेटवर्क का दायरा
- जन सेवा केंद्र की स्थापना
- ऑटोमेटेड वाहन पार्किंग