स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना दी गई जानकारी

धनरुआ में शनिवार को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी देने के लिए शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:31 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:31 AM (IST)
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना दी गई जानकारी
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना दी गई जानकारी

धनरुआ। धनरुआ में शनिवार को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी देने के लिए शिविर लगाया गया। डीआरसीसी पटना से पहुंचे रंजन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत चलाये जा रहे इस कार्यक्रम से सरकार छात्रों को पढ़ने के लिए आसानी से लोन दे रही है। अब पैसा पढ़ाई में बाधक नहीं बनेगी। मौके पर विभिन्न पंचायतों से पहुंचे 50 छात्रों ने योजना के लिए आवेदन दिया। मौके पर समाजसेवी दिव्याशु कुमार उर्फ गोलू, पूर्व मुखिया योगेंद्र चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। कोरोना काल में मास्क बना चुनाव प्रचार का माध्यम : चुनाव में प्रचार का माध्यम मास्क बनने लगा है। शनिवार को कोरोना से बचाव के लिए राजद नेता सुजीत सिंह परमार व उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार मेहता ने पार्षदों के साथ मास्क बांटे। नेताओं ने कोरोना काल में बिना मास्क के घर से नहीं निकलने की अपील की। मौके पर पार्षद रमेश महतो, दिलीप कुमार, महतो मुरारी प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे। प्रतिभा पासवान ने ओवैसी से की मुलाकात: एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के पटना पहुंचने पर जिला परिषद सह पार्टी सदस्य प्रतिभा पासवान ने मुलाकात की। सुरक्षित सीट फुलवारीशरीफ विधानसभा के लिए चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि फुलवारीशरीफ विधानसभा की जनता के साथ 15 वर्षो से धोखा हो रहा है। आने वाले चुनाव में पार्टी की जीत पक्की है। टेंपो पकड़ने जा रही वृद्धा से उचक्कों ने छीना बैग : पटना-गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक से निकलकर टेंपों पकड़ने जा रही वृद्धा से उचक्कों ने बैग छीन लिया। घटना में महिला गिरकर चोटिल हो गई। स्थानीय थाना के भैंसवा गाव निवासी लालमोहन प्रसाद की पत्नी देव कुमारी पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंची थी, लेकिन ट्रेन नहीं होने के कारण वह पटना जाने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या एक से उतरकर टेंपो पक़कने जा रही थी। इसी दौरान तीन उचक्के आ धमके। देव कुमारी ने बताया कि बैग में पाच हजार रुपये व जरूरी कागजात थे। महिला ने जीआरपी से लिखित शिकायत की है।

chat bot
आपका साथी