बिहार में आबादी के हिसाब से जिलों को आवंटित होगा पैसा, कम से कम मिलेंगे तीन से पांच करोड़

बिहार में कोरोना से लड़ाई के बीच सरकार की ओर से राहत भरी खबर है। सरकार कोरोना की लड़ाई में अस्पतालों की व्यवस्था मजबूत करने में प्रति जिला परिषद औसतन तीन से पांच करोड़ रुपये खर्च करेगी। पटना गया और दरभंगा को और ज्यादा राशि मिलने की संभावना है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 03:16 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 03:16 PM (IST)
बिहार में आबादी के हिसाब से जिलों को आवंटित होगा पैसा, कम से कम मिलेंगे तीन से पांच करोड़
सरकार हर जिला परिषद में औसतन तीन से पांच करोड़ रुपये खर्च करेगी। प्रतीकात्मक तस्वीर।

राज्य ब्यूरो, पटना: सरकार कोरोना की लड़ाई में अस्पतालों की व्यवस्था मजबूत करने में प्रति जिला परिषद औसतन तीन से पांच करोड़ रुपये खर्च करेगी। जिला परिषद सदस्य अपने-अपने कोटे से जिला, अनुमंडल और प्रखंड स्तरीय अस्पताल के लिए फंड आवंटित कर सकेंगे। केंद्र सरकार के पंचायत राज मंत्रालय द्वारा दी गई 15वें वित्त आयोग राशि जिलों को आवंटित करने के लिए पंचायती राज विभाग फॉर्मूला तैयार कर रहा है।

पटना, गया और दरभंगा को ज्यादा राशि

पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राशि का आवंटन जिलों की आबादी के हिसाब से किया जाएगा। ऐसे में औसतन तीन से पांच करोड़ रुपये तक प्रत्येक जिलों को आवंटित किया जाएगा। पटना, गया और दरभंगा जैसे बड़े जिलों को और ज्यादा राशि मिलने की संभावना है।

पंचायतों में बंटेंगे 12 करोड़ मास्क

पंचायती राज मंत्री ने बताया कि सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पंचायतों में 12 करोड़ मास्क बांटने का निर्देश दिया है। विभाग ने इसके लिए राशि भी आवंटित कर दिया है। जीविका को मास्क बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश के दो करोड़ परिवारों के बीच मास्क का लक्ष्य तय किया गया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी तक चिह्नित  45 हजार गांवों को सैनिटाइज किया गया है। पंचायती राज विभाग कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग को हरसंभव मदद करने को तत्पर है।

और 67 हजार लोगों ने कराया टीकाकरण, कुल संख्या 78 लाख के पार

राज्य ब्यूरो, पटना: राज्य में शुक्रवार को 67396 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया। शुक्रवार को जिनका टीकाकरण हुआ उनमें 29047 लोगों को पहली और 38349 लोगों को टीके की दूसरी डोज दी गई। हालांकि गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को टीकाकरण में गिरावट आई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 45-49 उम्र के 15458 लोगों को टीके की पहली और 17693 लोगों को दूसरी डोज दी गई। इनके अलावा 60 से अधिक उम्र के 8501 को टीके की पहली और 19023 को दूसरी डोज दी गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से बचाव की वैक्सीन लेने वालों की संख्या 7851116 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 6283083 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। जबकि दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 1568033 है। 

कोरोना वैक्सीनेशन : पिछले 24 घंटे की तस्वीर सेंट्रल डेस्क के लिए

60 साल से ऊपर - 8501

45-60 साल - 15458

अबतक की तस्वीर

60 साल से ऊपर पहली डोज लेने वाले - 3179586

45-60 पहली डोज लेने वाले - 2283362

दोनों डोज ले चुके -7851116

chat bot
आपका साथी