लकी ड्रा स्‍कीम से बिहार में बढ़ी कोविड टीकाकरण की रफ्तार, राज्‍य में शनिवार को मिले तीन नए संक्रमित

Bihar Coronavirus Update News बिहार में कोविड टीकाकरण पर लकी ड्रा योजना का असर दिखने लगा है। लकी ड्रा योजना के पहले दिन ही करीब 10.50 लाख से अधिक लोगों ने अपना टीकाकरण कराया। राज्‍य में टीका लगाने पर इनाम भी मिल रहा है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:29 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:29 AM (IST)
लकी ड्रा स्‍कीम से बिहार में बढ़ी कोविड टीकाकरण की रफ्तार, राज्‍य में शनिवार को मिले तीन नए संक्रमित
बिहार में कोविड टीकाकरण की बढ़ी रफ्तार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Coronavirus Update News: बिहार में कोविड टीकाकरण पर लकी ड्रा योजना का असर दिखने लगा है। लकी ड्रा योजना के पहले दिन ही करीब 10.50 लाख से अधिक लोगों ने अपना टीकाकरण कराया। योजना शुरू होने के पूर्व तक हाल के दिनों में औसतन पांच से छह लाख लोग कोरोना का टीका ले रहे थे। इधर, राज्‍य में पिछले 24 घंटे के अंदर कोविड के तीन नए संक्रमित पाए गए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने बताया है कि  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार से शनिवार के बीच रोहतास, सिवान और वैशाली से एक-एक संक्रमित मिले हैं। आपको बता दें कि कोविड टीके की दूसरी डोज को प्राेत्‍साहित करने के लिए लकी ड्रा के जरिए इनाम देने की घोषणा की गई है।

शनिवार को 10 लाख से अधिक लोगों ने लगवाया टीका

शनिवार को 10 लाख 50 हजार 236 लोगों को कोविड वैक्सीन के टीके दिए गए। कोरोना टीकाकरण के लिए 11,901 केंद्र बनाए गए थे। शनिवार सुबह नौ बजे से रात 8:30 बजे के बीच 10.50 लाख ने वैक्सीन की डोज ली। राज्य में अब तक  7.97 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें 5.39 करोड़ ने वैक्सीन की एक और 2.57 करोड़ लोग दोनों डोज ले चुके हैं।

अररिया और समस्‍तीपुर में सर्वाधिक लोगों ने लिया टीके का डोज

सर्वाधिक टीकाकरण करनेवाले जिलों में अररिया में 56,685 डोज, समस्तीपुर में 56,576 डोज, सीवान में 53,255 डोज, पूर्वी चंपारण में 51,748 डोज और मधुबनी जिले में 51,619 डोज टीका शामिल है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिहार में कोविड-19 के सेकेंड डोज लेने वाले को लक्की ड्रा के माध्यम से टीवी, फ्रीज, मिक्सर ग्राइंडर, कूकिंग गैस, सिलिंग फैन, कंबल जैसे पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।

राज्य से कोरोना के तीन नए संक्रमित मिले

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार से शनिवार के बीच बिहार में 1 लाख 75 हजार 902 कोविड टेस्ट किए गए जिसमें तीन रिपोर्ट पाजिटिव आई हैं। विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूर्व से संक्रमित नौ मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मरीज 38 रह गए हैं।

chat bot
आपका साथी