पोरबंदर से मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन आज से, जयनगर एवं भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन

यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर पूर्व मध्य रेल की ओर से पोरबंदर से मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का परिचालन गुरुवार से करने का निर्णय लिया गया है।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 06:00 PM (IST)
पोरबंदर से मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन आज से, जयनगर एवं भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन
पोरबंदर से मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन आज से शुरू। प्रतीकात्‍मक चित्र।

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर पूर्व मध्य रेल की ओर से पोरबंदर से मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का परिचालन गुरुवार से करने  का निर्णय लिया  गया है। इस ट्रेन का परिचालन अगले आदेश तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी।

इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से प्रत्येक गुरूवार एवं शुक्रवार को पोरबंदर से मुजफ्फरपुर के लिए जबकि 09270 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर स्पेशल ट्रेन 24 जनवरी से प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को मुजफ्फरपुर और पोरबंदर के बीच चलेगी। 09269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी पोरबन्दर से 19.40 बजे प्रस्थान कर जामनगर, हापा, राजकोट, वंकानेर, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, आम्ब्ली रोड, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड, ब्यावर से, अजमेर से, जयपुर से, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडगांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली जं., मुरादाबाद,  बरेली, शाहजहांपुर , लखनऊ (उत्तर रेलवे) , गोण्डा, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतीहारी, चकिया तथा मेहसी छूटकर मुजफफ्रपुर से 18.09 बजे पहुॅचेगी।

वापसी में 09270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर द्विसाप्ताहिक विशेष गाड़ी मुजफ्फरपुर से 15.15 बजे प्रस्थान कर पोरबन्दर 13.45 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी (आरक्षित) के 04 पेन्ट्रीकार का 01 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल जयनगर से प्रतिदिन 20.30 बजे खुलकर 21.06 बजे मधुबनी, 21.25 बजे सकरी, 22.10 बजे दरभंगा, 23.27 बजे समस्तीपुर, 01.20 बजे बरौनी, 01.52 बजे बेगुसराय, 02.18 बजे साहिबपुल कमाल, 03.30 बजे मुंगेर, 03.53 बजे रतनपुर, 04.02 बजे बरियारपुर, 04.24 बजे सुल्तानगंज, 04.46 बजे नाथनगर तथा 05.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल भागलपुर से 07.50 बजे खुलकर 07.58 बजे नाथनगर, 08.20 बजे सुल्तानगंज, 08.42 बजे बरियारपुर, 08.58 बजे रतनपुर, 09.25 बजे मुंगेर, 09.53 बजे साहिबपुर कमाल, 10.30 बजे बेगुसराय, 11.00 बजे बरौनी, 12.40 बजे समस्तीपुर, 13.58 बजे दरभंगा, 14.22 बजे सकरी, 14.52 बजे मधुबनी तथा 16.05 बजे जयनगर पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के क्रमशः एक-एक, शयनयान श्रेणी के 04, साधारण श्रेणी (आरक्षित) के 08 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 16 कोच लगेंगे ।

chat bot
आपका साथी