गया की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित डीएसपी की तलाश में पटना में छापेमारी, बक्‍सर भी जाएगी टीम

Bihar Crime गया की नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित बिहार पुलिस के डीएसपी कमलाकांत प्रसाद पर शिकंजा कसने में जुटी विशेष टीम कई जगह दबिश दे रही है। एसएसपी पटना द्वारा गठित चार सदस्यीय विशेष टीम ने गुरुवार को रूपसपुर स्थित उनके आवास पर छापेमारी की।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:29 PM (IST)
गया की नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित डीएसपी की तलाश में पटना में छापेमारी, बक्‍सर भी जाएगी टीम
पटना में डीएसपी के घर हुई छापेमारी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Crime: गया की नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित बिहार पुलिस के डीएसपी कमलाकांत प्रसाद पर शिकंजा कसने में जुटी विशेष टीम कई जगह दबिश दे रही है। एसएसपी पटना द्वारा गठित चार सदस्यीय विशेष टीम ने गुरुवार को रूपसपुर स्थित उनके आवास पर छापेमारी की। फिर टीम बीएमपी परिसर गई, जहां उनके साथ काम करने वाले अन्य पुलिस पदाधिकारियों से लेकर कर्मियों से भी पूछताछ की गई। वहीं गया के एसएसपी द्वारा गठित विशेष टीम भी डीएसपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। गया की पुलिस बक्सर और पटना भी आएगी। 

आरोपित डीएसपी की तलाश में जुटी एसएसपी द्वारा गठित विशेष टीम

14 जून को सीआइडी कमजोर वर्ग के एडीजी ने पटना और गया एसएसपी को निर्देश दिया था कि आरोपित डीएसपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाए। आदेश जारी होने के कुछ घंटे बाद ही पटना एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया। इसमें राजीव नगर, रूपसपुर, एयरपोर्ट के थानेदार सहित एक अन्य इंस्पेक्टर को शामिल किया गया। टीम में सीआइडी के एक इंस्पेक्टर भी हैं।

बीएमपी में भी हुई पूछताछ, गया की विशेष टीम भी दे रही दबिश

टीम ने बुधवार को आरोपित डीएसपी के सभी संभावित ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई। इसके बाद टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। मालूम हो कि 27 मई को गया के महिला थाने में पाक्सो व एससी- एसटी एक्ट समेत कई संगीन धाराओं के तहत पुलिस अधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

जांच की जिम्‍मेदारी सीआइडी को सौंपी गई

11 जून को मामले की जांच की जिम्मेदारी सीआइडी (कमजोर वर्ग) को सौंपी गई। इसके बाद एडीजी ने पटना और गया एसएसपी को निर्देश दिया था कि अभियुक्त डीएसपी की गिरफ्तारी के लिए अविलंब एक टीम का गठन किया जाए। पुलिस मुख्‍यालय लगातार इस मामले की मानिटरिंग कर रहा  है।

chat bot
आपका साथी