नीट के बाद डीएलएड परीक्षा में भी साल्‍वर गैंग ने किया हैरान, पटना के एक ही सेंटर पर पकड़े गए नौ फर्जी अभ्‍यर्थी

Solver Gang In D.El. Ed. Examination पटना में डीएलएड की परीक्षा में एक ही सेंटर से पकड़े गए नौ साल्‍वर पहली पाली में कार्रवाई के बाद भी दूसरी पाली में दिखाई फर्जीवाड़ा करने की हिम्‍मत अधिकारियों की तत्‍परता से नहीं हो सके कामयाब

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 09:18 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 09:18 AM (IST)
नीट के बाद डीएलएड परीक्षा में भी साल्‍वर गैंग ने किया हैरान, पटना के एक ही सेंटर पर पकड़े गए नौ फर्जी अभ्‍यर्थी
पटना में डीएलएड परीक्षा में पकड़े गए नौ साल्‍वर। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Bihar Crime: परीक्षा में धांधली अब बड़ी आम बात बनती जा रही है। बड़े स्‍तर की प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर स्‍नातक के सामान्‍य पाठ्यक्रमों की परीक्षा में भी अपनी जगह दूसरे को बैठाकर परीक्षा दिलाने के मामले सामने आ रहे हैं। उत्‍तर प्रदेश में पकड़े गए साल्‍वर गैंग के बिहार कनेक्‍शन का मामला अभी चल ही रहा था राजधानी पटना में डीएलएड की परीक्षा में भी साल्‍वर पकड़ लिए गए। पटना के रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की परीक्षा में चार लड़कियों समेत नौ साल्वर गिरफ्तार किए गए हैं। मंगलवार को एडमिट कार्ड में लगे फोटो से मिलान नहीं होने पर इन्हें पकड़ा गया और पूछताछ के बाद सभी को कंकड़बाग थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि पकड़े गए साल्वर में कुछ खुद को अभ्यर्थियों का भाई, बहन और रिश्तेदार बता रहे थे। सभी को जेल भेज दिया गया है।

पहली पाली में संदेह, दूसरी में पकड़े गए

परीक्षा केंद्र पर वीक्षक को पहली पाली में संदेह हो गया कि इनमें कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी शामिल हुए हैं, जो दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे हैं। वहां मौजूद मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की जांच शुरू हो गई। पहली पाली में चार साल्वर को पकड़ा गया और फिर दूसरी में पांच को। परीक्षा केंद्र से कंकड़बाग थाने की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और साल्वरों से पूछताछ करने लगी। पुलिस अब सही अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

डीएलएड की परीक्षा में चार लड़कियों समेत नौ साल्वर गिरफ्तार पटना के कंकड़बाग स्थित रघुनाथ बालिका उच्च विद्यालय का मामला परीक्षा में दूसरे अभ्‍यर्थी की जगह शामिल हुए थे कई युवा अधिसंख्य ने खुद को बताया अभ्यर्थियों का भाई, बहन और रिश्तेदार एडमिट कार्ड में फोटो मिलान नहीं होने पर पकड़े गए सभी

ये थे अभ्यर्थी - परीक्षा दे रहा था यह साल्वर

रिंकू कुमारी- मधुबनी के राजनगर निवासी गुडिय़ा कुमारी

शैलेंद्र कुमार - मधेपुरा के श्रीपुर निवासी अनिश कुमार

सुरुचि कुमारी - नालंदा के सिवाल निवासी अर्चना कुमारी

वीरेंद्र कुमार - मधुबनी के फुलपरास निवासी उमेश कुमार

रंजीत कुमार - सुपौल के निर्मली निवासी मनोज कुमार

विनोद कुमार - सुपौल के मरूना निवासी जितेंद्र कुमार

शिवम सौरभ - मधुबनी के फुलपरास निवासी रंजीत कुमार

गुड़‍िया कुमारी- नालंदा के बेन निवासी मनीषा कुमारी

गुंजन कुमारी- मधेपुरा के ग्वालपारा निवासी अंजली कुमारी

chat bot
आपका साथी