बिहार में अब तक सवा करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्‍सीन, एक दिन में 3.53 लाख का टीकाकरण

राज्‍य में अगले महीने कोरोना टीकाकरण का महाअभियान शुरू होगा। इसमें एक दिन में 3.33 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा। इस बीच बुधवार को बिहार में साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को वैक्‍सीन लगाई गई। इसमें युवाओं की संख्‍या अधिक रही।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:26 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:26 AM (IST)
बिहार में अब तक सवा करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्‍सीन, एक दिन में 3.53 लाख का टीकाकरण
एक दिन में साढ़े लाख से अधिक टीकाकरण। संकेतात्‍मक तस्‍वीर

पटना, राज्य ब्यूरो।  अगले महीने से प्रस्तावित टीकाकरण के महाभियान (Mega Campaign for Vaccination) के दौरान महीने में एक करोड़ लोगों का टीकाकरण करने का स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है। रोज करीब 3.33 लाख लोगों का वैक्सीन की डोज दी जानी है। यह प्रक्रिया नियमित प्रारंभ हो इसके पूर्व बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में 3.53 लाख लोगों का टीकाकरण किया। कुल 3.43 लाख लोगों का पहला टीका और 10,438 को दूसरा टीका दिया। आज सबसे ज्यादा डोज 18 प्लस वालों को दी गई। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि 18-45 उम्र वालों को बुधवार को 2.99 लाख डोज दी गई। 

करीब तीन लाख युवाओं को लगी वैक्‍सीन 

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि आज 45-59 उम्र वाले 36961 और 60 से अधिक उम्र वाले 6131 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई। जबकि सर्वाधिक 2,99,988  टीके 18-45 उम्र वालों को दिए गए। राज्य में 18 प्लस वालों को अब तक 29,37,506 टीके दिए गए हैं। इनके अलावा 88 फ्रंटलाइन वर्कर ने भी आज पहला टीका लिया। साथ ही 10,438 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी दी गई।

दूसरी डोज लेने में भी युवा रहे आगे 

दूसरी डोज लेने वालों में 18-45 उम्र वाले 5124 लोगों के साथ 60 से अधिक उम्र वाले 1217 और 45-59 उम्र वाले 3551 लोगों को भी दूसरा टीका दिया गया। इनके साथ 546 फ्रंटलाइन वर्कर ने भी आज वैक्सीन की दूसरी डोज ली। बता दें कि सूबे में अब तक 1,26,76,548 लोगों का टीकाकरण हुआ है। 1,05,61,247 लोगों को अब तक एक टीका और 21,15,301 को दोनों टीके दिए जा चुके हैं। मालूम हो कि टीकाकरण के लिए अब ऑन स्‍पॉट रजिस्‍ट्रेशन की व्‍यवस्‍था की गई है। गांव-गांव में कैंप लगाकर लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए भी जिला प्रशासन हर संंभव उपाय कर रहा है। 

यह भी पढ़ें- कोरोना की लहर थमी तो एनएमसीएच में शुरू हुई ओपीडी, कल से भर्ती किए जाएंगे सामान्‍य मरीज

कोरोना टीकाकरण: एक नजर में  18 प्लस को मिली तीन लाख डोज राज्य में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1.26 करोड़ के पार पहुंचा 1.05 करोड़ को एक और 21.15 लाख को दोनो टीके लगे

chat bot
आपका साथी