Sipahi Bharti: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) मार्च तक पूरी करेगा 17 हजार नियुक्तियां,

Sipahi Bharti केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने अगले चार महीने में होने वाली परीक्षाओं की तिथि तय कर दी है। राज्य में विभिन्न श्रेणी की 24 हजार से अधिक रिक्तियां है। चार महीने में होगी पांच लिखित और चार शारीरिक दक्षता परीक्षाएं। 17 हजार नियुक्तियां पूरी की जाएगी।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:59 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:59 AM (IST)
Sipahi Bharti: केंद्रीय चयन पर्षद  (सिपाही भर्ती) मार्च तक पूरी करेगा 17 हजार नियुक्तियां,
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) करेगी 17 हजार नियुक्तियां, सांकेति‍क तस्‍वीर ।

पटना, राज्य ब्यूरो । केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने अगले चार महीने में होने वाली परीक्षाओं की तिथि तय कर दी है। राज्य में विभिन्न श्रेणी की 24 हजार से अधिक रिक्तियां है। पांच लिखित और चार शारीरिक दक्षता परीक्षाओं के जरिए इनमें से मार्च तक 17 हजार नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

नया परीक्षा कैलेंडर

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष केएस द्विवेदी ने बताया कि कोरोना के कारण तमाम परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। भर्ती प्रक्रिया तय समय पर पूरी हुई, लेकिन अब नए सिरे से परीक्षा कैलेंडर तय किया गया है।

द्विवेदी ने बताया कि पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के 484 वनरक्षियों के लिए 16 दिसंबर को लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए 37 जिलों में 383 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 354386 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

दूसरी लिखित परीक्षा पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनपाल के  236 पदों के लिए होगी। 20 दिसंबर को होने वाली इस परीक्षा के लिए 37 जिलों में 380 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 174752 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

तीसरी लिखित परीक्षा बिहार पुलिस में चालक सिपाही के 1722 पदों के लिए तीन जनवरी को होगी। इसके लिए पांच जिलों में 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 55054 हैं।

चौथी लिखित परीक्षा होमगार्ड में सिपाही के 551 पदों के लिए होगी। 24 जनवरी को 38 जिलों में आयोजित परीक्षा में 257276 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

14 दिसंबर अंतिम तिथि

पांचवीं लिखित परीक्षा बिहार पुलिस में सिपाही के रिक्त 8415 पदों के लिए 21 मार्च को आयोजित होगी। इस परीक्षा में 14 दिसंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि है।

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के ओएसडी केके प्रसाद ने बताया कि शेष चार शारीरिक दक्षता परीक्षाओं के जरिए केंद्रीय चयन पर्षद 12928 नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी करेगा।

chat bot
आपका साथी