पेट्रोल-डीजल के दामों में हैरान करने वाली तेजी, रिकार्ड मूल्य वृद्धि से बिहार के लोग परेशान

चार जनवरी 2020 से पांच दिसंबर 2020 तक पेट्रोल की कीमत 5.86 रुपये प्रति लीटर डीजल की कीमत 5.71 रुपये प्रति लीटर बढ़ी थी। हालांकि पांच दिसंबर 2020 से 15 अक्टूबर 2021 तक पेट्रोल की कीमत 22.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 21.63 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:12 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल के दामों में हैरान करने वाली तेजी, रिकार्ड मूल्य वृद्धि से बिहार के लोग परेशान
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातर इजाफा हो रहा है। सांकेतिक तस्वीर।

दिलीप ओझा, पटना: पिछले साल की तुलना में इस साल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगभग चार गुना ज्यादा वृद्धि देखने को मिल रही है। यह हैरान करने वाली तेजी है। जाहिर है इससे महंगाई में वृद्धि होगी और लोगों की परेशानी और बढ़ेगी। चार जनवरी 2020 से पांच दिसंबर 2020 तक पेट्रोल की कीमत 5.86 रुपये प्रति लीटर, और डीजल की कीमत 5.71 रुपये प्रति लीटर बढ़ी थी। हालांकि पांच दिसंबर 2020 से 15 अक्टूबर 2021 तक पेट्रोल की कीमत  22.47 रुपये प्रति लीटर, और डीजल की कीमत 21.63 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है। इस तरह से वर्ष 2020 की तुलना में इस साल पेट्रोल की कीमत 16.61 रुपये, और डीजल की कीमत 16.76 रुपये प्रति लीटर ज्यादा बढी है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि से वस्तुओं की परिवहन लागत बढ़ेगी और इससे उत्पादों की कीमतों पर भी असर पडे़गा। 

ऐसे बढ़ी पेट्रोल- डीजल की कीमत

04 जनवरी- 2020

पेट्रोल - 80.22 रुपये प्रति लीटर

डीजल-73.23 रुपये प्रति लीटर

05 दिसंबर 2020

पेट्रोल - 86.08 रुपये प्रति लीटर

डीजल - 78.94 रुपये प्रति लीटर

30 मार्च 2021

पेट्रोल - 93.14 रुपये प्रति लीटर

डीजल -86.42 रुपये प्रति लीटर

28 जुलाई 2021

पेट्रोल -104.39 रुपये प्रति लीटर

डीजल- 95.67 रुपये प्रति लीटर

15 अक्टूबर 2021

पेट्रोल- 108.55 रुपये प्रति लीटर

डीजल - 100.57 रुपये प्रति लीटर

------- -------  -----   ------ -------- एक साल में कुल वृद्धि ( 04 जनवरी से 05 दिसंबर 2020) -पेट्रोल में कुल वृद्धि-5.86 रुपये प्रति लीटर, डीजल में कुल वृद्धि- 5.71 रुपये प्रति लीटर चार माह में ( 05 दिसंबर 2020 से 30 मार्च 2021) कुल वृद्धि- पेट्रोल में 7.06 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 7.48 रुपये प्रति लीटर चार माह में (30 मार्च 2021 से 28 जुलाई 2021 तक) कुल वृद्धि- पेट्रोल में -11. 25 रुपये प्रति लीटर, डीजल में- 9.25 रुपये प्रति लीटर.  तीन माह (28 जुलाई 2021 से 15 अक्टूबर 2021) में कुल वृद्धि- पेट्रोल में 4.16 रुपये प्रति लीटर, डीजल में 4.90 रुपये प्रति लीटर

chat bot
आपका साथी