हर्ष फायरिग व शराब पर अंकुश लगाने को जनप्रतिनिधियो के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक

हर्ष फायरिग में महिला की मौत के बाद दानापुर पुलिस ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने में जुटी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 01:53 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 01:53 AM (IST)
हर्ष फायरिग व शराब पर अंकुश लगाने को जनप्रतिनिधियो के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक
हर्ष फायरिग व शराब पर अंकुश लगाने को जनप्रतिनिधियो के साथ थानाध्यक्ष ने की बैठक

पटना (दानापुर) : हर्ष फायरिग में महिला की मौत के बाद दानापुर पुलिस ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने को लेकर जुटी है। हर्ष फायरिग, शराब एवं नर्तकी के कार्यक्रम आदि मुद्दे को लेकर गुरुवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य पार्षद डा. अनु कुमारी ने कहा कि शादी-विवाह एवं अन्य कार्यक्रमों में खुशियां मनाने के कई तरीके हैं। इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। उत्सवों में शराब पीने व हर्ष फायरिग को रोकने की दिशा में कड़ाई की आवश्यकता है। उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधि हर संभव मदद को तैयार हैं। हर्ष फायरिग कभी भी सही नहीं हो सकती। छावनी की उपाध्यक्ष आशा देवी व प्रमुख सुनील कुमार ने इसको लेकर जागरूक होने एवं इस पर अंकुश लगाने के लिए हो रहे प्रयासों की सराहना की। थानाध्यक्ष साहा ने जनप्रतिनिधियो से कहा कि कहीं वैवाहिक एवं अन्य कार्यक्रम हों और वहां हर्ष फायरिग, शराब एवं कुछ गलत दिखे तो सूचित करें। उन्होने कहा कि सुलतानपुर में जो घटना हुई अगर हथियार लेकर आने की सूचना मिल जाती तो शायद ये घटना नही होती। यह प्रशासनिक समस्या है। इस पर अंकुश लगाने में आपका सहयोग अपेक्षित है। बैठक में मुख्य पार्षद डा. अनु कुमारी, उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार, प्रमुख सुनील कुमार, छावनी उपाध्यक्ष आशा देवी, पार्षद पार्वती देवी, शशि शर्मा, राजकुमार यादव, विनोद यादव, परमेश्वर राय, पूर्व उपाध्यक्ष उमेश कुमार, पूर्व पार्षद प्रेम कुमार, इंद्र प्रसाद समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे। हर्ष फायरिग में मृत पार्षद सुजीत कुमार की पत्नी सन्नी सिंह की आत्मा की शांति के लिए लोगो ने प्रार्थना की।

chat bot
आपका साथी