पानी के तेज दबाव में बहा डायवर्जन पुल, आवागमन बाधित

पानी के तेज दबाव में बहा डायवर्जन आवागमन बाधित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 01:28 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 01:28 AM (IST)
पानी के तेज दबाव में बहा डायवर्जन पुल, आवागमन बाधित
पानी के तेज दबाव में बहा डायवर्जन पुल, आवागमन बाधित

संसू, दुल्हिन बाजार : दुल्हिन बाजार-रामपुर मुख्य पथ का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सिंघाड़ा गाव के पास दह आहर पर वर्षो से जर्जर पुल को तोड़ कर नया निर्माण किया जा रहा है। पुल के पास में ही वाहनों के आने-जाने के लिए डायवर्जन बनाया गया था। रविवार की देर शाम डायवर्जन भी पानी के तेज बहाव में टूट गया। जिसके चलते किसानों में आक्रोश है। वहीं डायवर्जन टूटने से बिलयारी मझनपुरा, गुलामीचक व मसौढ़ी की तरफ से आने वाले वाहनों का दुल्हिन बाजार से सीधा संपर्क टूट गया है।

क्षेत्र में हो रही वर्षा से दह आहर में पानी का बहाव अधिक हो गया है। वहीं डायवर्जन निर्माण के दौरान होम पाइप जरूरत के अनुसार नहीं दी गई थी। पानी का निकास ठीक से नहीं होने के कारण बेल्हौरी, सेल्हौरी, मंझौली, रिखई टोला, डोरवा, मठिया, गुलालचक, बेनीबीघा सहित कई गावों में धान की फसल डूब कर नष्ट हो गई। डायवर्जन के ऊपर से पानी का बहाव होने लगा। वाहनों का आवगमन रोक दिया गया। आसपास के लोग ठीकेदार की लपरवाही मान कर आदोलन के मूड में हैं क्योंकि देवरिया पुल पहले से ही क्षतिग्रस्त होने के कारण पिछले एक वर्ष से बंद है। वार्ड 60 की एक बोरिग खराब, पानी को परेशानी जागरण संवाददाता, पटना सिटी : वार्ड 60 अंतर्गत नेहरू चिल्ड्रेन पार्क की पेयजल आपूíत बोरिग के खराब होने से कई मोहल्लों मे पानी के लिए परेशानी बढ़ी है। मीर गुलाबी बाग, लाला टोली, बरकत खां का अखाड़ा, फौजदारी कुआं, कोऑपरेटिव कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्रों में नागरिक घरों की निजी बोरिग से पानी ढोते नजर आए। नागरिकों ने बताया कि चार दिनों से पानी की समस्या बनी है। वार्ड अन्तर्गत श्री गुरु गोविद सिंह सदर अस्पताल परिसर की बोरिग भी बंद पड़ी है। इसका खराब हुआ मोटर कई दिनों बाद भी नहीं बदला जा सका है। इस पूरे मामले पर वार्ड प्रतिनिधि बलराम चौधरी ने बताया कि नेहरू चिल्ड्रेन पार्क की बोरिग के मोटर में समस्या आयी है। इसे ठीक कराने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में नव निíमत बोरिग से पानी वार्ड के सभी मोहल्लों तक नहीं पहुंच पा रहा है। अस्पताल परिसर स्थित एक अन्य बोरिग को ठीक कराने की कोशिश जारी है।

chat bot
आपका साथी