भाजपा के 'शत्रु' का ट्वीट-चुनाव तो पटना साहिब से ही लड़ूंगा, परिस्थितियां चाहे जो भी हों

भाजपा के बागी नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा है कि कुछ भी हो मैं लोकसभा चुनाव अपनी सीट यानि पटना साहिब से ही लड़ूंगा।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:17 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:05 PM (IST)
भाजपा के 'शत्रु' का ट्वीट-चुनाव तो पटना साहिब से ही लड़ूंगा, परिस्थितियां चाहे जो भी हों
भाजपा के 'शत्रु' का ट्वीट-चुनाव तो पटना साहिब से ही लड़ूंगा, परिस्थितियां चाहे जो भी हों

पटना [जेएनएन]। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। पटना साहिब से वर्तमान सांसद व बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कटने की खबरें आ रही हैं। वहीं, कई ऐसे उम्मीदवारों के नाम भी लिए जा रहे हैं जो पटना साहिब से बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं। इसमें सुशील मोदी को पटना साहिब से टिकट दिए जाने की चर्चा मीडिया में हो रही है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है।

इन खबरों के बीच बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने एक ट्वीट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इशारों में कहा कि पटना साहिब सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को लेकर जो भी खबर आ रही हैं वे महज अफवाह है। उन्होंने कहा कि इस खबर को मीडिया के जरिए प्लान किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर यह सच भी है तो भी इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। इस बारे में मेरा जो स्टैंड पहले था आज भी वही है।

 

शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ कह दिया है कि वो अपनी सीट पटना साहिब से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। इस बारे में उन्होंने कहा कि, 'स्थिति अलग हो सकती है, स्थान वहीं होगा- पटना साहिब'। यानी कि उन्होंने साफ कर दिया है कि वह चुनाव में पटना साहिब से ही लड़ेंगे, स्थिति अलग हो सकती है। वह बीजेपी से अलग होकर चुनाव मैदान में हो सकते हैं। सिन्हा ने कहा कि इसमें कोई गलत नहीं है, यह लोकतांत्रिक लड़ाई है। इसमें मैं किसी भी उम्मीदवार का स्वागत करता हूं।

 

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा पार्टी लाइन से हटकर लगातार बयान देते रहे हैं। ऐसे में यह जरूर है कि बीजेपी से उनका इस बार टिकट कट सकता है। इससे पहले ये भी खबरें आ रही थी कि शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब के बजाय इस बार लोकसभा का चुनाव दिल्ली से आप पार्टी के साथ लड़ेंगे। उनके साथ यशवंत सिन्हा को भी आप पार्टी से टिकट मिलने की खबर मीडिया में आ रही थी। हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान ने यह साफ कर दिया है कि वह पटना साहिब से ही चुनाव मैदान में होंगे।

chat bot
आपका साथी