पटना हाई कोर्ट में सात नए जजों ने ली शपथ, अब न्यायाधीश की संख्या हुई 26

नियुक्त सात नए जजों ने बुधवार को शपथ ली। इनमें से अधिवक्ता कोटे से चार जज एवं अन्य राज्यों से स्थानांतरित हुए तीन जज शामिल हैं। सभी नए जजों को पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने शताब्दी भवन की लाबी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:38 PM (IST)
पटना हाई कोर्ट में सात नए जजों ने ली शपथ, अब न्यायाधीश की संख्या हुई 26
शपथ लेने के बाद जजों के साथ मुख्य न्यायाधीश संजय करोल।

राज्य ब्यूरो, पटना : Patna High Court news: पटना हाई कोर्ट में सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर नियुक्त सात नए जजों ने बुधवार को शपथ ली। इनमें से अधिवक्ता कोटे से चार जज एवं अन्य राज्यों से स्थानांतरित हुए तीन जज शामिल हैं। सभी नए जजों को पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने शताब्दी भवन की लाबी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पटना हाई कोर्ट में जजों की संख्या अब 26 हो गई है। 

पहले पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश को दिलाई शपथ

मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने सबसे पहले पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के न्यायाधीश राजन गुप्ता को शपथ दिलाई। उसके बाद कर्नाटक हाई कोर्ट के न्यायाधीश पीबी बजन्थरी और केरल हाई कोर्ट के न्यायाधीश ए एम बदर ने शपथ ली। इसी तरह पटना हाई कोर्ट के वकील कोटे से नियुक्त जज संदीप कुमार, पुर्णेंदु सिंह, सत्यव्रत वर्मा एवं राजेश कुमार वर्मा ने शपथ ली। 

- अधिवक्ता कोटे से चार जज एवं अन्य राज्यों से स्थानांतरित हुए तीन जज शामिल - हाई कोर्ट में अब जजों की संख्या हो गई 26 - पटना हाई कोर्ट में न्यायाधीशों के कुल स्वीकृत पद 53   - अभी तक 19 जज ही पदस्थापित थे - पटना हाईकोर्ट में जजों के 27 पद खाली 

हाई कोर्ट अधिवक्ता संघों के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद

शपथ समारोह में पटना हाई कोर्ट के न्यायाधीशों के साथ-साथ हाई कोर्ट अधिवक्ता संघों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पटना हाई कोर्ट में न्यायाधीशों के कुल स्वीकृत पद 53 हैं। अभी तक 19 जज ही पदस्थापित थे। सात नए जजों के शपथ ग्रहण के बाद उनकी संख्या बढ़कर 26 हो गई है। इस तरह अभी जजों के 27 पद खाली रह जाते हैं। बता दें कि शपथ लेने वालों में से अधिवक्ता कोटे से चार जज एवं अन्य राज्यों से स्थानांतरित हुए तीन जज शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी