गुरु नानक की जयंती पर पटना सिटी गुरुद्वारा में शुरू हुआ सात दिवसीय उत्‍सव

प्रभात फेरी से सात दिवसीय गुरु नानक जयंती प्रारंभ बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारों से गूंजता रहा क्षेत्र 16 नवंबर को गुरु के बाग में रखा जाएगा तीन दिवसीय अखंड पाठ 18 को गुरु का बाग से निकलेगा नगर कीर्तन मुख्य समारोह 19 नवंबर को

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 11:52 AM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 11:52 AM (IST)
गुरु नानक की जयंती पर पटना सिटी गुरुद्वारा में शुरू हुआ सात दिवसीय उत्‍सव
पटना सिटी गुरुद्वारा में मनाया जा रहा गुरु नानक का प्रकाशोत्‍सव। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना सिटी, जागरण संवाददाता। सिख पंथ के प्रथम गुरु नानक देव जी महाराज की जयंती को ले शनिवार की सुबह तख्त साहिब परिसर से भोर पांच बजे निकली प्रभात फेरी गोविंद घाट से झाउगंज गली होते अशोक राजपथ, कचौड़ी गली, दीरा रोड होते काली स्थान बाललीला गुरुद्वारा पहुंची। बाललीला गुरुद्वारा में बाबा गुरविंदर सिंह ने पंच- प्यारे का स्वागत किया। प्रभात फेरी में शामिल सिख श्रद्धालु बाललीला गुरुद्वारा में नतमस्तक हो कथा-प्रवचन श्रवण किए। कथावाचक ने प्रथम गुरु नानक देव के जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान में गुरु नानक के संदेश प्रासंगिक हैं।

कथा प्रवचन के बाद प्रभात फेरी बाललीला गुरुद्वारा से हरिमंदिर गली होते 8.15 बजे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब लौटी। प्रभात फेरी में शामिल महिलाएं, बच्चे-बच्चियां एंव पुरुष शबद कीर्तन करते चल रहे थे। बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के नारों से तख्त साहिब के आसपास का इलाका गूंज रहा था। प्रभात फेरी का संचालन समाजसेवी सरदार इंद्रजीत सिंह बग्गा व तेजिन्दर सिंह बग्गा कर रहे थे।

प्रबंधक सरदार दलजीत सिंह ने बताया कि रविवार को तख्त साहिब से भोर में निकलने वाली प्रभात फेरी बड़ी संगत गायघाट गुरुद्वारा जाएगी। गायघाट गुरुद्वारा दर्शन के बाद प्रभात फेरी हांड़ी साहिब गुरुद्वारा दानापुर जाएगी। सोमवार  को प्रात: तख्त साहिब से निकलने वाली प्रभात फेरी अशोक राजपथ मार्ग होते गुरु का बाग जाएगी और वहां से दर्शन कर वापस तख्त साहिब लौटेगी।

मंगलवार की भोर तख्त साहिब से निकलनेवाली प्रभातफेरी अशोक राजपथ होते सोनार टोली गुरुद्वारा का दर्शन कर तख्त साहिब लौटेगी। बुधवार को तख्त श्री हरिमंदिर साहिब से निकली बड़ी प्रभात फेरी अशोक राजपथ, चमडोरिया, पूरब दरवाजा, मोर्चा रोड, पटना साहिब स्टेशन, चौकशिकारपुर, श्री गुरु गोविंद सिंह पथ, चौक होते तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचेगी।

प्रबंधक समिति के वरीय उपाध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर कीर्तन व कवि दरबार में संगत निहाल होंगे। गुरुनानक देव जयंती का मुख्य समारोह 19 नवंबर को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जाएगा।

16 नवंबर को गुरुनानक देव की जयंती को लेकर गुरु के बाग में तीन दिवसीय अखंड पाठ रखा जाएगा। वहीं 18 नवंबर को अखंड पाठ की समाप्ति के बाद दोपहर दो बजे गुरु का बाग से निकलेगा नगर कीर्तन। इधर तख्त श्री हरिमंदिर में 17 नवंबर को अखंड पाठ रखा जाएगा। जिसकी समाप्ति 19 नवंबर को मुख्य समारोह के दिन होगी। जयंती में स्थानीय सिख श्रद्धालु शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी