सर्वर डाउन, बैलेंस समाप्त होने के पहले करा लें रिचार्ज

स्मार्ट प्रीपेड मीटर का सर्वर डाउन चल रहा है। राशि समाप्त होने के पहले ही स्मार्ट प्री-पेड मीटर रिचार्ज करा लें अन्यथा बिजली आने का इंतजार करना पड़ जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 02:21 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 02:21 AM (IST)
सर्वर डाउन, बैलेंस समाप्त होने के पहले करा लें रिचार्ज
सर्वर डाउन, बैलेंस समाप्त होने के पहले करा लें रिचार्ज

पटना । स्मार्ट प्रीपेड मीटर का सर्वर डाउन चल रहा है। राशि समाप्त होने के पहले ही स्मार्ट प्री-पेड मीटर रिचार्ज करा लें अन्यथा बिजली आने का इंतजार करना पड़ जाएगा। राज्य में सभी मीटर बदलकर स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। जहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगे हैं वहां उपभोक्ताओं को रिचार्ज कराने के बाद बिजली मिलती है। पैसा समाप्त होने के एक दिन बाद बिजली कनेक्शन कट जाता है। रिचार्ज कराते ही अपने आप बिजली आपूर्ति बहाल हो जाती है।

बिजली कंपनी ने सितंबर माह में बकायेदार 23,360 स्मार्ट प्री-पेड उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटकर 21 करोड़ रुपये की वसूली की है। मीटर रिचार्ज होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई है। अब पैसा समाप्त होने के अगले दिन बिजली कनेक्शन कट जा रहा है।

--------------

: बकाए पर काटे गए कनेक्शन :

: आपूर्ति प्रमंडल - सितंबर में कटे कनेक्शन - रिचार्ज के बाद राजस्व - अबतक लगे स्मार्ट मीटर :

नूतन राजधानी 728 99.40 लाख 5600

डाकबंगला 1685 1.66 करोड़ 9779

पाटिलपुत्र 2071 2.28 करोड़ 11991

गर्दनीबाग 2262 1.83 करोड़ 12221

आशियाना नगर 2971 3.19 करोड़ 18225

दानापुर 2413 1.70 करोड़ 12276

खगौल 1863 1.55 करोड़ 11985

बांकीपुर 954 79.91 लाख 5644

राजेंद्र नगर 1905 1.73 करोड़ 9455

कंकड़बाग 2632 2.46 करोड़ 13613

कंकड़बाग टू 0000 1.77 करोड़ 10855

गुलजारबाग 1038 85.80 लाख 5075

पटना सिटी 671 47.94 लाख 3731

----------------

: राशि शून्य होने के बाद एक दिन दिया जाता है समय :

स्मार्ट प्रीपेड मीटर में राशि शून्य हो जाने के बाद एक दिन का समय दिया जाता है। उसके बाद भी राशि जमा नहीं करने पर दिन के 10.00 बजे से 1.00 बजे के बीच में बिजली कनेक्शन कट जाता है। मीटर रिचार्ज करते ही अपने आप बिजली आपूर्ति बहाल हो जाती है।

: करें अपना मीटर री-चार्ज :

बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप के अलावा उपभोक्ता बिजली बिल जमा करने के लिए काउंटर, बिहार बिजली बिल पे एप या वेबसाइट पर साउथ बिहार के उपभोक्ता www.ह्यढ्डश्चस्त्रष्द्य.ष्श्र.द्बठ्ठ और नार्थ बिहार के उपभोक्ता www.ठ्ठढ्डश्चस्त्रष्द्य.ष्श्रद्व.द्बठ्ठ पर जमा कर सकते हैं।

: एप पर मिलती है प्रतिदिन की जानकारी :

गूगल प्ले स्टोर में जाकर बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप डाउनलोड करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर दें। आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या बदलना है तो सुविधा एप से यह सुविधा प्राप्त करें। प्रतिदिन के बिजली खपत की जानकारी आपको मिलती रहेगी। अपना ई-मेल भी दर्ज करा दें। उसपर भी जानकारी मिलेगी।

: लग चुके स्मार्ट प्री-पेड मीटर - 2.70 लाख :

दक्षिण बिहार : 1.62 लाख

सिर्फ पटना शहर में : 1.30 लाख

उत्तर बिहार : 1.08 लाख : यहां लग रहे स्मार्ट प्री-पेड मीटर :

दक्षिण बिहार : पटना, मुंगेर, जमालपुर, बिहारशरीफ में पहले से लग रहा है। राजगीर और फतुहा में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। : उत्तर बिहार : बेतिया, मोतिहारी, बरौनी, बेगूसराय, रोसड़ा, दलसिंहसराय में पहले से लग रहा है। अब पूर्णिया, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, हाजीपुर में शुरू हो गया। 24 सितंबर से छपरा, उसके बाद रक्सौल, खगड़िया, कटिहार में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है।

------

: यहां दर्ज कराएं शिकायत :

स्मार्ट प्री-पेड मीटर से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत 8102721830 या 8825259186 पर करें।

------------

स्मार्ट प्री-पेड मीटर तेज नहीं भागता है। इसके बारे में अफवाहें फैलाई जाती हैं। बिजली का टैरिफ खपत के हिसाब से निर्धारित है। इस कारण राशि अचानक कटने की बात कही जाती है। राज्य के सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगने हैं।

- अरविद कुमार, महाप्रबंधक राजस्व, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड

chat bot
आपका साथी