दवाई के पुर्जे पर डॉक्टर लगाएंगे मतदान तिथि की मुहर

पटना। कोरोना संक्रमण के खौफ से लोकतंत्र कमजोर (मतदान प्रतिशतता में गिरावट) न हो इसके

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:42 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:42 AM (IST)
दवाई के पुर्जे पर डॉक्टर लगाएंगे मतदान तिथि की मुहर
दवाई के पुर्जे पर डॉक्टर लगाएंगे मतदान तिथि की मुहर

पटना। कोरोना संक्रमण के खौफ से लोकतंत्र कमजोर (मतदान प्रतिशतता में गिरावट) न हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग हरसंभव कवायद कर रहा है। अधिक से अधिक मतदान के लिए सरकारी अस्पतालों का भी सहयोग लिया जा रहा है। इसके तहत सरकारी अस्पतालों में दवाई के पुर्जे पर तिथि के साथ मतदान करने की अपील की मुहर लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी सिंह ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा पदाधिकारियों को इस बाबत पत्र जारी कर दिए हैं। वहीं कुछ निजी डॉक्टरों ने भी अपने प्रिस्क्रिप्शन पर जलपान से पहले मतदान जैसे स्लोगनों की मुहर लगानी शुरू कर दी है। मतदान के लिए प्रेरित करने को तिहरी भूमिका में स्वास्थ्य विभाग : सिविल सर्जन ने बताया, मतदान के फेरे में कहीं कोरोना नहीं हो जाए, लोगों को इस आशंका से उबारने के लिए अस्पतालों में तिहरी व्यवस्था की जा रही है। अस्पताल के प्रमुख स्थल पर मतदान और कोरोना संबंधी जागरूक करने वाले फ्लैक्स व बैनर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा पंजीयन काउंटर पर प्रिस्क्रिप्शन के लिए जो पुर्जा मिलेगा, उस पर मतदान की तिथि के साथ मताधिकार का प्रयोग जरूर करने की अपील छपी होगी। इसके साथ ही मरीज मतदान के दौरान कोरोना होने या उससे बचने संबंधी अपनी किसी भी आशंका का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

----------------

कोट :-

-स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर ओपीडी के प्रिस्क्रिप्शन प्रारूप में बोल्ड लेटर में मतदान की तिथि व अपील आवश्यक रूप से शामिल करने और इमरजेंसी के पुर्जे पर निर्धारित प्रारूप की मुहर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एक से दो दिन में सभी अस्पतालों में यह कार्य शुरू हो जाएगा।

-डॉ. विभा कुमारी सिंह, सिविल सर्जन पटना

chat bot
आपका साथी