पहली सोमवारी के साथ सावन आज से, सभी शिवालय रहेंगे बंद

भगवान शिव के प्रिय माह सावन की शुरुआत सोमवार से हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:00 AM (IST)
पहली सोमवारी के साथ सावन आज से, सभी शिवालय रहेंगे बंद
पहली सोमवारी के साथ सावन आज से, सभी शिवालय रहेंगे बंद

पटना। भगवान शिव के प्रिय माह सावन की शुरुआत सोमवार से हो रही है। पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि शिवभक्तों को पूरे सावन के दौरान मंदिरों में देवाधिदेव महादेव के दर्शन करने का मौका नहीं मिलेगा। श्रद्धालुओं को अपने घर में ही शिव की पूजा करनी होगी। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से अनलॉक-2 में ढील का फायदा शिव भक्तों को नहीं मिल सकेगा। अनलॉक एक में आम श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाले जिले और प्रदेश के तमाम शिवालय सोमवार से फिर एक बार महीने भर के लिए बंद हो जाएंगे। पूरे सावन माह के दौरान शिवालयों में किसी श्रद्धालु को पूजा करने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि अन्य मंदिरों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद ने पूरे सावन के दौरान सभी शिवालयों को बंद रखने के साथ ही सावन मेले और कांवर यात्रा पर रोक का आदेश जारी किया है। शिवालय में लॉकडाउन की तरह केवल वहां के पुजारी भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे।

हनुमान मंदिर में सामान्य दिनों की तरह दर्शन :

पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में श्रद्धालु मौजूदा नियमों के तहत दर्शन कर सकेंगे। यहां स्थापित तीनों शिवलिंग पर भक्तों को रुद्राभिषेक की अनुमति भी मिली है। इसके लिए पहले से बुकिंग कराना जरूरी है। पहली सोमवारी पर 42 भक्त रुद्राभिषेक करेंगे। मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि रुद्राभिषेक के दौरान केवल दो व्यक्ति पूजा-अर्चना करेंगे। इसके लिए सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक समय तय किया गया है। सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर, बैकठपुर का शिव मंदिर समेत अन्य शिव मंदिर पूरे महीने बंद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी