Sarkari Naukari: बीएसएफ में बंपर वैकेंसी; बिहार के बेरोजगारों के लिए है बड़ा मौका, देखें Details

Sarkari Naukari बीएसएफ में बंपर वैकेंसी निकली है। बिहार के बेरोजगारों के लिए यह बड़ा मौका है। इच्‍छुक युवा 31 दिसंबर तक आवेदन भेज सकते हैं। विभिन्‍न स्‍तरों के ग्रुप ए बी और सी के पदों पर नियुक्तियाें के लिए आवेदन कैसे करें इसकी पूरी जानकारी के लिए पढ़ें खबर।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 12:21 PM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 12:26 PM (IST)
Sarkari Naukari: बीएसएफ में बंपर वैकेंसी; बिहार के बेरोजगारों के लिए है बड़ा मौका, देखें Details
बीएसएफ में निकली बंपर वैकेंसी। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर।

पटना, आनलाइन डेस्‍क। Sarkari Naukari बिहार के बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youths) के लिए यह खबर खास है। सीमा सुरक्षा बल की एयर विंग (Air Wing of BSF) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Recruitment Notification) जारी किया है। इसके तहत बीएसएफ ने कैप्टन/ पायलट (आरक्षी उप महानिरीक्षक), कमांडेंट (पायलट), डिप्टी चीफ इंजीनियर, सीनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, इंस्पेक्टर और गनर आदि विभिन्‍न स्‍तरों के ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर नियुक्तियाें के लिए आवेदन मांगे हैं।

31 दिसंबर, 2021 तक भेज सकते हैं आवेदन

सीमा सुरक्षा बल की एयर विंग के इस नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2021 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं। वे बीएसएफ भर्ती 2021 अधिसूचना की विज्ञापन संख्या 1/04/2020(Vol-II) - Pers /BSF/ 4055 का अवलोकन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसएफ की वेबसाइट https://bsf.gov.in/ पर क्लिक कर सकते हैं।

जानिए, किस पद के लिए कितना मिलेगा वेतन

वेतन की बात करें तो आरक्षी उपमानिरीक्षक (DIG) स्‍तर के कैप्टन/ पायलट के पद के लिए 3.25 लाख से 3.50 लाख रुपये का मासिक वेतन मिलेगा। कमांडेंट (पायलेट) के पद के लिए 2.8 लाख से 3.4 लाख रुपये प्रति माह मिलेंगे। फ्लाइट गनर (इंस्‍पेक्‍टर) को 1.55 लाख से 1.65 लाख रुपये तो जूनियर फ्लाइट गनर को 1.5 लाख से 1.55 लाख रुपये प्रति माह दिए जाएंगे। एसएएम  (इंस्‍पेक्‍टर) के पद पर नियुक्ति होने पर 1.40 लाख रुपये का वेतन निर्धारित है। जेएएम (सब इंस्पेक्‍टर) के पद के लिए 1.30 लाख रुपये देय हैं। एएएम (सहायक सब इंस्‍पेक्‍टर) को 1.20 लाख रुपये प्रति माह वेतन दिया जाना है। फ्लाइट इंजीनियर का मासिक वेतन 1.5 लाख से 1.55 लाख रुपये प्रति माह है।

कुल पदों पर भी आइए डालते हैं नजर

कैप्टन/पायलट (DIG): 05

कमांडेंट (पायलट): 06

एसएएम (इंस्‍पेक्‍टर) : 05

जेएएम (सब इंस्‍पेक्‍टर): 11

एएएम (सहायक सब इंस्‍पेक्‍टर): 16

फ्लाइट गनर (इंस्‍पेक्‍टर): 05

फ्लाइट इंजीनियर (सब इंस्‍पेक्‍टर): 04

फ्लाइट गनर (सब इंस्‍पेक्‍टर): 04

chat bot
आपका साथी