पटना में बालू विक्रेताओं को 24 घंटे में लगाना होगा सीसी कैमरा व बैनर, उल्लंघट पर होगी कार्रवाई

sand news patna बालू बिक्री वाले 18 अनुज्ञप्तिधारी के स्थलों की जांच में सीसी कैमरा नहीं मिला। धावा दल ने लहलादपुर जनपारा जलपुरा कटारी बिर्धौर निसरपुरा मोहनपुर परेव छिलका टोला का निरीक्षण कर डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 05:05 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:05 PM (IST)
पटना में बालू विक्रेताओं को 24 घंटे में लगाना होगा सीसी कैमरा व बैनर, उल्लंघट पर होगी कार्रवाई
बिहार बालू बिक्री केंद्रों पर सीसी कैमरा लगाना होगा। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना : पटना में बालू संकट और कालाबाजारी के साथ अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ धावा दल ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार को बालू बिक्री वाले 18 अनुज्ञप्तिधारी के स्थलों की जांच में सीसी कैमरा नहीं मिला। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने सभी बिक्री स्थलों पर 24 घंटे में कैमरा और बैनर लगाने का निर्देश दिया है। धावा दल ने लहलादपुर, जनपारा, जलपुरा, कटारी, बिर्धौर निसरपुरा, मोहनपुर परेव, छिलका टोला का निरीक्षण कर डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है। 

बालू संकट दूर करने के लिए पट्टाधारी द्वारा जमा किए गए बालू की 18 जगहों पर बिक्री शुरू कर दी गई। खनन विभाग ने प्रपत्र (के) लाइसेंसधारी को सरकारी दर पर बेचने के लिए यूजर आइडी और पासवर्ड दे दिया है। भंडारण स्थल पर कोई भी ग्राहक 100 घनफीट बालू अब 4027 रुपये में ले सकते हैं। हालांकि, बालू की लदाई के लिए 300 रुपये और लाइसेंसधारी का कमिशन पांच फीसद की दर से 201 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा। भंडारण स्थल से ढुलाई खर्च दूरी के अनुसार प्रति किलोमीटर 35 रुपये निर्धारित किया गया है। खनन विभाग ने पटना के खनन पट्टेदार ब्राडसन कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 31 जगहों पर भंडारित करीब 1.29 करोड़ घनफीट बालू जब्त की थी। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम से बालू के मूल्यांकन के बाद सरकारी दर 4027 रुपये प्रति 100 घनफीट की दर से करीब 52.17 करोड़ रुपये आंकी है। खनन विभाग के निर्देश पर 31 भंडारण स्थलों में 18 जगहों पर मौजूद करीब 97.75 लाख घनफीट बालू बंदोबस्त कर दिया गया है। अब तक बंदोबस्त बालू की कीमत की करीब 50 फीसद राशि करीब 14.87 करोड़ रुपये अग्रिम खनन विभाग लाइसेंसी से जमा करा लिया है। शेष राशि जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। 
कहां शुरू हुई बालू की बिक्री
जगह का नाम - - लाइसेंसी का नाम - मोबाइल नंबर - बालू घनफीट में 
लहलादपुर - देवराजकुमार - 8002233540 - 80,000 
कटारी - संजय कुमार - 9939625432 - 2,30,000 
महुआर - संजय कुमार - 9939625432 - 15,69,810 
पांडेयचक - धनंजय कुमार - 7256085076 - 46,460 
घोड़ाटाप - मधुरेंद्र कुमार - 8002933405 - 98,000
 जनपारा - राकेश कुमार - 9431242512 - 74,000 
जनपारा - संजय कुमार - 9386178202 - 30,000 
राजीपुर - रवि शंकर प्रताप ङ्क्षसह - 9117872444 - 1,80,000
 बिरधौर कटारी - हरि किशोर - 7079168368 - 2450 
छिलका टोला - नागेंद्र कुमार - 9162388546 - 35,50,000 
मोहनपुर परेव - कमलेश कुमार - 8757939465 - 10,00,000 
छिलका टोला - कमलेश कुमार - 8757939465 - 12,16,666 
कौडिय़ा - कमलेश कुमार - 8757939465 - 3,50,000 
बिरधौर निसरपुरा - आयुष कुमार - 9939658179 - 1,45,500 
कटारी - संजय कुमार - 9939625432 - 4,72,000 
जलपुरा - देवराज कुमार - 9431242512 - 4,45,500 
अमनाबाद - सन्नी कुमार - 7992287177 - 1,49,300 
निसरपुरा - हरि किशोर - 7079168368 - 55,500       -----------------------------------
 बिक्री के लिए बंदोबस्त कुल बालू भंडार - 97 लाख 75 हजार 186 घनफीट
chat bot
आपका साथी