तीन दिसंबर से राजेंद्र नगर टर्मिनल से दो घंटे बाद खुलेगी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

पटना । झाझा से पं. दीनदयाल उपाध्याय तक रेलवे ट्रैक व सिग्नल सिस्टम के दुरुस्त होने से ट्रेनों की अधि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 02:25 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 02:25 AM (IST)
तीन दिसंबर से राजेंद्र नगर टर्मिनल से दो घंटे बाद खुलेगी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
तीन दिसंबर से राजेंद्र नगर टर्मिनल से दो घंटे बाद खुलेगी संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

पटना । झाझा से पं. दीनदयाल उपाध्याय तक रेलवे ट्रैक व सिग्नल सिस्टम के दुरुस्त होने से ट्रेनों की अधिकतम गति सीमा बढ़कर 130 किमी प्रति घंटे हो गई है। इससे ट्रेनों को झाझा से डीडीयू जंक्शन तक पहुंचने में कम समय लग रहा है। इसका सबसे अधिक फायदा संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को मिलने वाला है। तीन दिसंबर से राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली 02393 संपूर्ण क्रांति स्पेशल ट्रेन अब लगभग दो घंटे बाद खुलेगी। हालांकि यह दिल्ली अपने निर्धारित समय पर ही पहुंचेगी।

पूर्व मध्य रेल प्रबंधन की ओर से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। तीन दिसंबर से इस ट्रेन को नई समय सारिणी से चलाया जाएगा। अब यह ट्रेन राजेंद्र नगर से 7.25 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। पहले की तरह यह 07.50 बजे ही नई दिल्ली पहुंचेगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि पहले यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल से 5.45 बजे पटना जंक्शन के लिए प्रस्थान करती थी।

अब 31 दिसंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

अब स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 31 दिसंबर तक किया जाएगा। वहीं, 30 नवंबर के बाद के टिकट की बुकिंग न होने से यात्रियों के बीच गलतफहमी होने लगी है कि ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जाएगा।

----------

इनको मिला विस्तार

05097-98 भागलपुर-जम्मूतवी, 05050-49 गोरखपुर-कोलकाता, 05048-47 गोरखपुर-कोलकाता, 05022-21 गोरखपुर-शालीमार, 05051-52 कोलकाता-गोरखपुर, 02530-29 लखनऊ-पाटलिपुत्र, 05028-27 गोरखपुर- हटिया एक्स, 02741-42 वास्को द गामा पटना, 02253-54 यशवंतपुर-भागलपुर, 04185-86 बरौनी- ग्वालियर, 02397-98 नई दिल्ली- गया स्पेशल 03226- 25 राजेंद्र नगर- जयनगर

03228-27 राजेंद्र नगर-सहरसा

03287-88 राजेंद्र नगर-दुर्ग 02819-20 आनंदविहार-भुवनेश्वर 08311-08312 मंडुआडीह संबलपुर 08449-50 पटना-पुरी

08419-20 जयनगर-पुरी लंबित रेल परियोजनाओं को शीघ्र पूरा कराने का दिया निर्देश

लोकसभा में रेलवे से संबद्ध स्थायी समिति के अध्यक्ष व सांसद राधामोहन सिंह गुरुवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक के साथ बैठक की। उन्होंने पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में लंबित परियोजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया। सांसद ने कहा कि पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में काफी विकास कार्य हुए हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ करना है। बैठक के दौरान पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, प्लेटफॉर्म के उन्नयन, शेड निर्माण, स्टेशनों चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में मंडल रेल कंज्यूमर कमेटी के सदस्य मार्तड नारायण सिंह, पंकज सिन्हा, पूर्व मध्य रेल के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजीव कुमार शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ब्रजेश कुमार, समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी के साथ ही कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी