'समग्र एप' देगा स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी

पूर्व -मध्य रेल क्षेत्र के किसी भी स्टेशन पर कौन सी यात्री सुविधाएं उपलब्ध हैं यह जानकारी समग्र एप देगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 05:00 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:09 AM (IST)
'समग्र एप' देगा स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी
'समग्र एप' देगा स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी

पटना । पूर्व -मध्य रेल क्षेत्र के किसी भी स्टेशन पर कौन सी यात्री सुविधाएं उपलब्ध हैं, वहां से कौन सी ट्रेनें गुजरती हैं, स्टेशन की विशेषताएं क्या हैं, यह जानकारी एप 'समग्र' के माध्यम से मिलेगी। यह एप पूर्व-मध्य रेल (पूमरे) की ओर से तैयार किया गया है। समस्तीपुर मंडल ने इसे विकसित किया है। पूरी तरह से मुफ्त इस एप को किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल पर चलाया जा सकता है। इससे यात्री एकीकृत रूप से रेलवे से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त कर सकेंगे।

मंगलवार को पूमरे मुख्यालय से वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से एप का लोकार्पण करते हुए महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि यह एप यात्रियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। उन्हें विविध सूचनाएं मिलेंगी। रेलवे की ओर से मिलने वाली सुविधाओं में समूह आरक्षण, विविध प्रकार की रियायतें, विशेष ट्रेनों, विभिन्न प्रकार के आवेदनों को एक स्थान पर एकत्रित करने का इसके माध्यम से प्रयास किया गया है।

इस मोबाइल एप से रेलवे के वाणिज्य विभाग के कर्मी, टिकट चेकिंग, बुकिंग, आरक्षण, माल, पार्सल कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारी अपने कार्यो से संबंधित विभिन्न आंकड़ों की मदद से रिपोर्ट बना सकेंगे। इस एप को विकसित करने में समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र, मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रसन्न कुमार, तकनीशियन आरिफ खान (टीआरएस) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -

chat bot
आपका साथी