गुरुघर को भेंट की 1.29 करोड़ की कलगी

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब को एक करोड़ 29 लाख रुपये से निर्मित कलगी गुरुघर को भेंट की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:31 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:31 AM (IST)
गुरुघर को भेंट की 1.29 करोड़ की कलगी
गुरुघर को भेंट की 1.29 करोड़ की कलगी

पटना सिटी। तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब को एक करोड़ 29 लाख रुपये से निर्मित सोने व हीरे जड़ित कलगी शनिवार को भेंट मिली। जालंधर के करतारपुर स्थित श्री गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. गुरविदर सिंह ने दशमेश गुरु श्री गुरु गोविद सिंह के दरबार में यह भेंट समर्पित की। इससे पहले ग्रंथी दिलीप सिंह ने अरदास किया। भाई विक्रम सिंह ने शबद कीर्तन से संगतों को निहाल किया। वरीय मीत ग्रंथी भाई बलदेव सिंह ने डॉ. गुरविदर सिंह को सिरोपा देकर सम्मानित किए। जत्थेदार रंजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन ने बताया कि 354वें प्रकाश पर्व में डॉ. गुरविदर सिंह को गुरुघर की सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा। डॉ. गुरविदर ने बताया कि दशमेश दरबार में चढ़ाई गई कलगी में दो किलो से अधिक सोना व 250 ग्राम हीरा है। इससे पहले वे अमृतसर स्थित अकाल तख्त में भी कलगी समर्पित कर चुके हैं। उनके साथ बहन परमजीत कौर, भांजी विमल प्रीत व डॉ. कमल राय थीं। इस दौरान प्रबंधक समिति के सदस्य सरदार जगजोत सिंह, प्रबंधक सरदार दलजीत सिंह ने डॉ. गुरविदर सिंह का स्वागत कर तख्त श्री हरिमंदिर के इतिहास से अवगत कराया। मनेर पासी कमेटी के अध्यक्ष बने कामता चौधरी: अखिल भारतीय पासी समाज की प्रखंड स्तरीय कमेटी गठित की गई। सुरेंद्र चौधरी ने अध्यक्षता की। कमेटी में मनेर अधिसूचित क्षेत्र समिति के पूर्व अध्यक्ष कामता चौधरी को अध्यक्ष, गोपाल चौधरी को सचिव, जग्गू चौधरी को कोषाध्यक्ष, शिवबालक चौधरी को उपाध्यक्ष, मनोज कुमार को यूथ कमेटी का सचिव, ऋषभ कुमार को उपाध्यक्ष व मनीष कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस दौरान संगठन के राजेश्वर प्रसाद चौधरी, जिला सचिव शकर चौधरी, विनोद चौधरी व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी