फतुहा में आरटीपीएस काउंटर पर हंगामा

प्रखंड परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर पिछले एक सप्ताह से नये राशन कार्ड बनवानेके लिए आवेदकों की भीड़ जुट रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:53 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 06:53 AM (IST)
फतुहा में आरटीपीएस काउंटर पर हंगामा
फतुहा में आरटीपीएस काउंटर पर हंगामा

फतुहा। प्रखंड परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर पिछले एक सप्ताह से नये राशन कार्ड बनवानेके लिए आवेदकों की भीड़ जुट रही है। बिचौलियों के माध्यम से आवेदन लेने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को काउंटर पर पहुंचीं महिलाओं ने हंगामा कर दिया। काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

महिलाओं ने कहा कि 10-15 किलोमीटर दूर से रोजाना फतुहा प्रखंड कार्यालय पहुंच रहीं हैं। घंटों कतार में लगना पड़ रहा है। वहीं बिचौलियों के माध्यम से कुछ लोग काउंटर के पीछे से रुपये लेकर आवेदन जमा करा लेते हैं। काउंटर पर तैनात कर्मियों का व्यवहार भी ठीक नहीं है। कई बार आवेदन अधूरा होने की बात कहकर कर्मी लौटा देते हैं। बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आरोपों की जाच की जाएगी। आवेदकों को किसी प्रकार की परेशान न हो इसका ख्याल रखा जाएगा। ------------------

मची अफरातफरी

- राशन कार्ड बनवाने के लिए दूरदराज से रोजाना पहुंच रहीं सैकड़ों महिलाएं

- बिचौलियों के माध्यम से आवेदन लेने का महिलाओं ने लगाया आरोप

---------------- दुल्हिन बाजार में काउंटर पर दलालों का कब्जा

दुल्हिन बाजार : नया राशन कार्ड बनवाने व सुधार कराने के लिए ग्रामीणों को दलालों का सहारा लेना पड़ रहा है। लाइन में लगने के बाद काउंटर पर कई अड़चन लगाकर उनके आवेदन लौटा दिये जा रहे हैं। अधिकारी भी शिकायत सुनने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में आवेदकों को दलालों का सहारा लेना पड़ रहा है। रंगरेजों के उत्थान की दिशा में नहीं हुई पहल

जासं, पटना सिटी: ऑल इंडिया जामियातुस सब्बाग रंगरेज ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजी अहमद सिद्दीकी ने दीवान मोहल्ले में बैठक की। रंगरेजों के उत्थान व विकास के लिए आयोग गठित करने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद किसी भी दल की ओर से रंगरेजों के उत्थान की दिशा में पहल नहीं की गई। अध्यक्ष ने कहा कि रंगरेज आज भी उपेक्षित हैं। बैठक का संचालन शारिफ अहमद रंगरेज ने किया।

chat bot
आपका साथी