बिहार विधानसभा में लालू यादव के कद्दावर विधायक को वापस लेने पड़े शब्द, बोले- मैं तो बैठा था

बिहार विधानसभा में उस वक्त तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब अध्यक्ष के आसन के समक्ष नारेबाजी के बाद लौट कर अपनी सीट पर बैठे-बैठे राजद के भाई वीरेंद्र ने यह कह डाला कि इतनी बेईमानी कीजिएगा तो काम चलेगा!

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:25 PM (IST)
बिहार विधानसभा में लालू यादव के कद्दावर विधायक को वापस लेने पड़े शब्द, बोले- मैं तो बैठा था
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव। जागरण आर्काइव।

राज्य ब्यूरो, पटना : प्रश्नकाल के दौरान गुरुवार को विधानसभा में उस वक्त तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आसन के समक्ष नारेबाजी के बाद लौट कर अपनी सीट पर बैठे-बैठे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक भाई वीरेंद्र ने यह कह डाला कि इतनी बेईमानी कीजिएगा तो काम चलेगा! विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने तुरंत इस बात को अपने नोटिस में ले लिया और तल्ख अंदाज में पटना की मनेर विधानसभा के विधायक भाई वीरेंद्र को यह कहा कि आप अपने शब्द वापस लीजिए। आसन के प्रति इस तरह बोलेंगे? यह परंपरा सदन के अंदर नहीं चलेगी।

पहले तो राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के मुख्‍य प्रवक्‍ता भाई वीरेंद्र अड़ गए और कहा कि हमने तो बैठे-बैठे कहा है। यह आसन का अपमान कैसे है? इस पर राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) के मुख्य सचेतक ललित यादव ने कहा कि ये तो बैठे-बैठे बोले हैं यह आसन के संज्ञान में कैसे चला गया? विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के सख्त होने पर एमएमए भाई वीरेंद्र ने बैठे-बैठे खेद व्यक्त कर दिया। 

वरीय लोग क्षमा के योग्य नहीं होते, इसका ध्यान रखिएगा

बात और न बढ़े, इसे ध्यान में रख संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी अपनी सीट से उठे। उन्होंने कहा कि आसन के प्रति आक्षेप और आरोप लग जाएगा तो हम लोगों का संरक्षण कैसे होगा? जब राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने अपने शब्द वापस ले लिए हैं तो अब दूसरी बात को आगे बढ़ाया जाए। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वरीय लोग क्षमा के योग्य नहीं होते, इसका ध्यान रखिएगा। बता दें कि बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन भी कार्यवाही काफी हंगामेदार रही। विपक्षी सदस्‍यों ने गुरुवार को महंगाई और बेरोजगारी के मु्द्दे पर जमकर हंगामा किया।

chat bot
आपका साथी