RJD के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से मीसा आउट, तेजस्वी-तेजप्रताप सहित 40 शामिल

राजद ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची सोमवार को जारी कर दी है। सूची में स्टार प्रचारकों में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के भी नाम शामिल हैं। देखें सूची....

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 04:43 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 10:48 PM (IST)
RJD के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से मीसा आउट, तेजस्वी-तेजप्रताप सहित 40 शामिल
RJD के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से मीसा आउट, तेजस्वी-तेजप्रताप सहित 40 शामिल

पटना, जेएनएन। लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को राजद ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में 40 चेहरों को जगह मिली है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के साथ-साथ तेजप्रताप यादव का भी नाम शामिल हैं।खास बात यह है कि इसमें लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी व सांसद मीसा भारती का नाम शामिल नहीं है। 
बता दें कि बिहार में पहले चरण के चुनाव में चार सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होना है और इसे लेकर सोमवार को प्रत्याशियों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है। ऐसे में मतदान से पहले पार्टी अपनी तरफ से कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

राजद की स्टार प्रचारकों की सूची में रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, मंगनी लाल मंडल, मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दिकी, राम चंद्र पूर्वे, सुरेंद्र यादव, भाई वीरेंद्र, आलोक मेहता समेत झारखंड राजद के भी कई चेहरे शामिल हैं।

बता दें कि बिहार में राजद महागठबंधन में शामिल सबसे बड़ी पार्टी है। बिहार की 40 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में राजद के साथ कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, वीआईपी, रालोसपा जैसी पार्टियां शामिल हैं। 

chat bot
आपका साथी