RJD नेता जगदानंद सिंह ने लालू से की मुलाकात, कहा-उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब है

राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने लालू से रिम्स में मुलाकात की और कहा कि लालू की तबियत बहुत खराब है। लेकिन संवेदनहीन लोगों से क्या मांग करें?

By Kajal KumariEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 09:36 PM (IST)
RJD नेता जगदानंद सिंह ने लालू से की मुलाकात, कहा-उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब है
RJD नेता जगदानंद सिंह ने लालू से की मुलाकात, कहा-उनकी हालत बहुत ज्यादा खराब है

पटना, जेएनएन। राजद सुप्रीमो लालू यादव से रिम्स में जाकर राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने मुलाकात की और लालू से मिलने के बाद उन्होंने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि लालू यादव की हालत बहुत ज्यादा खराब है। उनकी तबियत दिनोंदिन खराब होती जा रही है। लेकिन, संवेदनहीन लोगों से क्या मांग कर सकते हैं?

बता दें कि, शनिवार को लालू यादव से मुलाकात का दिन होता है और आज उनसे उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह ने लालू यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सिंह ने पत्रकारों को बताया कि लालू यादव की तबियत खराब है।

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में जगदानंद सिंह ने कहा कि बताइए अब तो लालू यादव का मेडिकल बुलेटिन भी जारी नहीं होता है। लेकिन, किससे शिकायत करें किसी चीज की मांग तो संवेदनशील लोगों से की जाती है। लेकिन एेसे लोगों से क्या मांग करें? जिनकी संवेदना मर चुकी है।

वहीं जगदानंद सिंह ने साफ कहा कि विपक्षियों की रैली में अब भीड़ नहीं होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि तेजस्वी आज बिहार की पहली पसंद बन चुके हैं और अब जनता उन्हें बिहार का अगला सीएम बनाएगी। 

chat bot
आपका साथी