नीतीश पर राजद ने किया कमेंट तो तेजस्वी से जेडीयू बोला-बिहार की जनता खोज रही है आपको

Bihar Politics Over Lockdown जेडीयू ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के हमले पर पलटवार किया है। सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी से पूछा है कि आप कहां हैं? बिहार की जनता आपको खोज रही है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 02:08 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 02:08 PM (IST)
नीतीश पर राजद ने किया कमेंट तो तेजस्वी से जेडीयू बोला-बिहार की जनता खोज रही है आपको
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और जेडीयू सांसद ललन सिहं। जागरण आर्काइव।

ऑनलाइन डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बिहार में लॉकडाउन की मांग कर रहा था। जब सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया तो फिर पार्टी हमलावर हो गई। लालू यादव ने मंगलवार को पूछा कि जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले कहां गए? तो तेजस्वी ने कहा कि जब गांव-गांव, टोला-टोला संक्रमण फैल गया तब दिखावा कर रहे हैं। बुधवार को जेडीयू ने नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के हमले पर पलटवार किया है। सांसद ललन सिंह ने तेजस्वी से पूछा है कि आप कहां हैं? बिहार की जनता आपको खोज रही है। 

संकट की घड़ी में नेता प्रतिपक्ष कहां हैं?

जेडीयू सांसद ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष के नीतीश कुमार पर किए हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव किस बिल में छुपकर ट्वीट कर रहे हैं, इसकी जानकारी सार्वजनिक करें। बिहार जी जनता जानना चाहती है कि इस संकट की घड़ी में नेता प्रतिपक्ष कहां हैं?

सिर्फ आरोप लगा देने भर से कुछ नहीं होता

ललन सिंह ने कहा कि जब भी संकट आता है तेजस्वी यादव गायब हो जाते हैं। लॉकडाउन पर राजद की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर ललन ने कहा कि बिहार में लॉकडाउन कब लगाना है, यह तमाम परिस्थितियों को देखकर मुख्यमंत्री का लिया फैसला है। सिर्फ आरोप लगा देने भर से कुछ नहीं होता। ललन सिंह ने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी को खोज रही है। 

लालू-तेजस्वी हो गए थे हमलावर

गौरतलब है कि मंगलवार को बिहार सरकार के लॉकडाउन लगाने के फैसले पर तेजस्वी यादव ने कहा था 15 दिन से समूचा विपक्ष लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहा था, लेकिन छोटे साहब अपने बड़े साहब के आदेश का पालन कर रहे थे कि दो मई तक लॉकडाउन नहीं लगाना है। तेजस्वी ने कहा था कि अब जब गांव-गांव, टोला-टोला संक्रमण फैल गया तब दिखावा कर रहे हैं। इस संकट काल में तो निम्नस्तरीय राजनीति से बाहर आइए, बाज आइए। तेजस्वी ने कमेंट करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि सीएम साहब, जंगलराज की खुदाई करो ना? वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा था कि महामारी में भी नीतीश सरकार गंभीर और मानवीय नहीं है। 

chat bot
आपका साथी