बच्चों के ऑनलाइन क्लास में संसाधनों का टोटा

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर राज्य के सरकारी एवं निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सरकार अभी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने की तैयारी कर रही है लेकिन निजी विद्यालयों ने बच्चों का ऑनलाइन क्लास लेना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 01:51 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 01:51 AM (IST)
बच्चों के ऑनलाइन क्लास  में संसाधनों का टोटा
बच्चों के ऑनलाइन क्लास में संसाधनों का टोटा

पटना । कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर राज्य के सरकारी एवं निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। सरकार अभी बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने की तैयारी कर रही है, लेकिन निजी विद्यालयों ने बच्चों का ऑनलाइन क्लास लेना शुरू कर दिया है।

दूसरी ओर संसाधनों के अभाव के कारण काफी संख्या में बच्चे ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। अभिभावकों के सामने संसाधनों का अभाव एक बड़ी समस्या बन रही है।

एसोसिएशन ऑफ पब्लिक स्कूल्स के अध्यक्ष डॉ.सीबी सिंह का कहना है कि वर्तमान में स्कूलों के पास ऑनलाइन शिक्षा देने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। इसलिए अधिसंख्य स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास शुरू कर दिया है। निजी विद्यालयों के बच्चों ने पुस्तकों की खरीदारी भी कर ली है। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एके नाग का कहना है कि हर बच्चे के पास लैपटॉप एवं एंड्रायड मोबाइल नहीं होने के कारण ऑनलाइन क्लास करने में परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा उन घरों में परेशानी हो रही है, जिन अभिभावकों के घर में एक मोबाइल है और तीन बच्चे हैं। परिवार के दो बच्चों का एक साथ ऑनलाइन क्लास होने पर बच्चे परेशान हो रहे हैं। एक बच्चे को मोबाइल देने पर दूसरे की पढ़ाई बाधित हो रही है।

--------

सरकार अभी तैयार कर रही

कैचअप क्लास की सामग्री

पटना के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि सरकार अभी कैचअप क्लास के लिए अध्ययन सामग्री तैयार कर रही है। ऑनलाइन क्लास के लिए अभी तक कोई सामग्री तैयार नहीं की गई है। ऐसे में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे पहले कैचअप कोर्स के लिए ऑनलाइन क्लास की अध्ययन सामग्री तैयार की जाएगी। उसके बाद जून से नए सत्र की पढ़ाई शुरू होगी। राज्य सरकार द्वारा कैचअप कोर्स के लिए तैयार अध्ययन सामग्री जल्द ही स्कूलों में भेज दी जाएगी। उससे बच्चे अपने घरों में पढ़ाई कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी