सहायक प्राध्यापकों के 4638 पदों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन

राज्य के विश्वविद्यालयों में 4638 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए मंगलवार को जारी हो गई अधिसूचना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 08:54 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 08:54 AM (IST)
सहायक प्राध्यापकों के 4638 पदों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन
सहायक प्राध्यापकों के 4638 पदों के लिए आज से रजिस्ट्रेशन

पटना। राज्य के विश्वविद्यालयों में 4638 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए मंगलवार को बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी। आयोग के सभागार में अध्यक्ष डॉ. राजवर्धन आजाद व शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इसे वेबसाइट पर मंगलवार को जारी किया।

अध्यक्ष ने बताया, आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। अभ्यर्थी 23 सितंबर से दो नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। जबकि 24 नवंबर तक आवेदन की डाउनलोड हार्ड कॉपी आयोग के कार्यालय में भेजनी होगी। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में 52 विषयों में 4638 पदों पर सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति की जानी है। इसमें सबसे अधिक मनोविज्ञान में 424, वनस्पति विज्ञान में 333, रसायन शास्त्र में 332, भौतिकी में 300, हिंदी में 292, इतिहास में 316, अंग्रेजी में 253, गणित में 261, जीव विज्ञान में 285, अर्थशास्त्र में 268, राजनीतिक विज्ञान में 280, उर्दू में 100, अरबी में दो, गृह विज्ञान में 83, भूगोल में 142, कॉमर्स में 112, पर्यावरण विज्ञान में 104, समाजशास्त्र में 108, मैथिली में 43, संस्कृत में 76, प्राचीन इतिहास में 55, लोक प्रशासन में 12, व्याकरण में 36, ज्योतिष में 17, पाली में 10, पत्रकारिता में दो, भोजपुरी में दो, रसियन में चार, नेपाली में एक, प्राकृति में दस, इलेक्ट्रॉनिक्स में 12, ग्रामीण अध्ययन में एक, जैव रसायन में पांच, शिक्षा में दस, सांख्यिकी में 17, अंगिका में चार, लॉ में 15, गांधियन थॉट में दो, जियोलॉजी में पांच, एंथ्रोपोलॉजी में पांच, अंबेडकर थॉट में चार, दर्शन में नौ, पुराण में तीन, धर्मशास्त्र में नौ, कर्मकांड में पांच, साहित्य में 31, बांग्ला में 28, संगीत में 23, ग्रामीण अर्थशास्त्र में आठ सहित अन्य विषयों में 4638 पदों पर नियुक्ति होनी है।

--------------

दिसंबर में आयोजित कराया जाएगा साक्षात्कार :

अध्यक्ष डॉ. राजव‌र्द्धन आजाद ने बताया, बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से दिसंबर से अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आयोजित कराया जाएगा। इसके लिए छह बोर्ड बनाए जाएंगे। एक दिन में दो पालियों में साक्षात्कार आयोजित होंगे। दोनों पालियों में 15-15 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा।

-----------

सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 300 रुपये फीस :

ऑनलाइन आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपये फीस ऑनलाइन ही जमा करानी होगी। जबकि, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 75 रुपये फीस देनी होगी। आवेदन के लिए सहायक प्राध्यापक के लिए न्यूनतम अर्हता आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि तक पूरी होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी