बिहार में काम के आधार पर होगी नर्सों की रैंकिंग, कंधे पर लगे स्‍टार से पता चलेगा कैसा है प्रदर्शन

बिहार के अस्‍पतालों में नर्सों की होगी रैंकिंग थ्री स्टार नर्स को मिलेगा पुरस्कार कंपीटेंसी बेस्ड स्किल असेसमेंट करने का स्वास्थ्य विभाग ने लिया निर्णय 85 प्रतिशत रैंक हासिल करने वाली नर्स को 5000 रुपये पुरस्कार एप्रन भी होंगे अलग-अलग रंगों के

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 09 Feb 2021 08:31 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2021 08:31 AM (IST)
बिहार में काम के आधार पर होगी नर्सों की रैंकिंग, कंधे पर लगे स्‍टार से पता चलेगा कैसा है प्रदर्शन
बिहार में होगा नर्सों के काम का मूल्‍यांकन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, नलिनी रंजन। Health Services in Bihar: अब बिहार के तमाम पीएचसी, अनुमंडल एवं जिला अस्पतालों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत नर्सिंग कर्मियों की रैंकिंग होगी। बेहतर कार्य, कौशल, योग्यता एवं कार्य अनुभव के आधार पर कंपीटेंसी बेस्ड स्किल असेसमेंट करने का निर्णय स्वास्थ्य विभाग ने लिया है। असेसमेंट में मिलने वाले रैंक के आधार पर रिवार्ड, बेड और एप्रन मिलेंगे। इस बाबत राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने सभी सिविल सर्जन को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं।

जिला स्तर पर बेहतर करने पर पांच हजार पुरस्कार

जिला स्तर पर सर्वोच्च रैंक प्राप्त करने वाले चयनित नर्सिंग कर्मी को 5000 रुपये दिए जाएंगे। प्रखंड स्तर पर सर्वोच्च रैंक हासिल करने पर 3000 रुपये रिवार्ड के रूप में प्रदान किया जाएगा। रैंकिंग में केयर इंडिया की टीम द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तर पर सहयोग लिया जाएगा।

नर्सों के इन कार्यों की होगी रैंकिंग

एएनएम व जीएनएम की रैंकिंग आपातकाल व मौलिक नर्सिंग देखरेख से संबंधित ब्लड ग्रुप, हाइपोवोलेमिया वाले मरीज के लक्षण, मातृ देखरेख के तहत प्रसव पीड़ा व गर्भनाल बांधने, प्रसव की प्रथम व तीसरी अवस्था में गर्भवती को अवश्य सलाह, गर्भवती के पेट का असामान्य आकार का कारण बताना, प्री एक्लेम्पसिया की पहचान और मांसपेशियों में इंजेक्शन लगाने सहित अन्य जानकारी के आधार पर की जाएगी।

तीन स्टार तक का बिल्ला

रैंकिंग के आधार पर नर्सिंग कर्मियों को एक से तीन स्टार तक का बिल्ला उपलब्ध कराया जाएगा। बिल्ला व एप्रन की खरीदारी जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा की जाएगी। 50 प्रतिशत या उससे अधिक रैंक हासिल करने वाले नर्सिंग कर्मियों को बिल्ला प्रदान किया जाएगा।  रैंकिंग के आधार पर अब नर्सों के एप्रन भी अलग-अलग रंगों के होंगे। एएनएम को ग्रीन, जीएनएम को ब्लू, बीएससी नर्सिंग को वाईलेट, एमएससी नर्सिंग को मैरून रंग के दो-दो एप्रन दिए जाएंगे।

ऐसे मिलेंगे स्टार 85 प्रतिशत रैंक हासिल करने पर थ्री स्टार 60 से 85 रैंक मिलने पर दो स्टार मिलेंगे 50 से 60 प्रतिशत तक रैंक हासिल करने वालों को एक स्टार

पुरस्कार राशि जिला स्तरीय पुरस्कार राशि : 5000 रुपये प्रखंडस्तरीय पुरस्कार राशि : 3000 रुपये प्रति एप्रन (2 एप्रन प्रति नर्सिंग कर्मी) : 300 रुपये प्रति बिल्ला (बेडेज): 60रुपये

chat bot
आपका साथी