रणजी ट्रॉफीः बिहार को झेलनी पड़ी बड़ी हार, पुडुचेरी ने दस विकेट से दी मात

मोइनुलहक स्टेडियम में पुडुचेरी के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पुडुचेरी ने बिहार को दस विकेट से हरा दिया। पिछले मैच में बिहार को बड़ी जीत मिली थी।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 01:17 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 02:24 PM (IST)
रणजी ट्रॉफीः बिहार को झेलनी पड़ी बड़ी हार, पुडुचेरी ने दस विकेट से दी मात
रणजी ट्रॉफीः बिहार को झेलनी पड़ी बड़ी हार, पुडुचेरी ने दस विकेट से दी मात

पटना, जेएनएन। मोइनुल हक स्टेडियम में पुडुचेरी के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बिहार को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पुडुचेरी ने बिहार को दस विकेट से हरा दिया है। जीत के साथ ही पुडुचेरी ने सात महत्वपूर्ण अंक अर्जित कर लिए हैं।

196 पर अॉल आउट हुआ बिहार

बुधवार को 61 रन पर चार विकेट से आगे खेलते हुए बिहार ने अपने सभी विकेट 196 पर गंवा दिए। इसके साथ ही टीम के ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा था। तीसरे दिन पुडुचेरी को जीत के लिए मात्र 70 रन चाहिए थे। जिसे उसने बिना विकेट खोए बना लिया। बिहार की ओर से नाबाद रहते हुए सबसे ज्यादा 85 रन विकास रंजन ने बनाए।

विनय कुमार ने लिए चार विकेट

पुडुचेरी की ओर से सबसे ज्यादा चार विकेट अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनय कुमार ने लिए। जबकि सागर ने तीन, आशीथ ने दो और फबीड अहमद को एक विकेट मिला। अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पुडुचेरी की टीम की ओर से नाबाद रहते हुए पीके डोगरा ने 42 केबी अरुण कार्तिक ने 28 रन बनाए। बिहार का कोई भी गेंदबाज पुडुचेरी का विकेट नहीं गिरा सका।

दूसरे दिन बिहार ने गंवा दिए थे चार विकेट

इसके पहले दूसरे दिन मंगलवार को दिन का खेल खत्म होने तक बिहार ने दूसरी पारी में 61 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे और पारी की हार टालने के लिए अब भी उसे 66 रनों की दरकार थी। मेजबान टीम पहली पारी में 173 रनों पर सिमट गई थी, जवाब में पुडुचेरी ने 300 रन बनाए और 127 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली। मेहमान टीम की पारी का मुख्य आकर्षण पारस डोगरा (70 रन) और आसीथ (50 रन) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी रहा। बिहार की ओर से तेज गेंदबाज विवेक कुमार ने पांच विकेट लिए, लेकिन उनकी मेहनत पर मेजबान बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में गैर जिम्मेदाराना बल्लेबाजी कर पानी फेर दिया।

लय में दिखे अमन

दूसरे दिन पुडुचेरी ने बिना विकेट खोए 62 रन से आगे खेलना शुरू किया। अभी स्कोर में तीन रन जुड़े थे कि कप्तान आशुतोष अमन ने बिहार को पहली सफलता आनंद (41 रन) के रूप में दिलाई। काफी दिनों के बाद लय में दिख रहे अमन ने बिहार को दूसरी सफलता केबी अरुण कार्तिक (& रन) को आउट कर दिलाई। इसके बाद एस कार्तिक और पारस डोगरा ने पारी को संभाला और 41 रनों की साझेदारी की। एस कार्तिक (41 रन) का विकेट भी आशुतोष अमन के खाते में गया।

chat bot
आपका साथी