रामदेव बोले, जातिवाद नहीं राष्ट्रवाद है नरेंद्र मोदी का एजेंडा, इस लिए हूं BJP के साथ

पटना पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव ने नरेंद्र मोदी के राष्ट्रवाद का समर्थन करते हुए बीजेपी को वोट देने की अपील की है। रामदेव ने कहा 2019 का लोकसभा चुनाव देश के 50 साल का भविष्य तय करेगा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 12:00 PM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 12:00 PM (IST)
रामदेव बोले, जातिवाद नहीं राष्ट्रवाद है नरेंद्र मोदी का एजेंडा, इस लिए हूं BJP के साथ
रामदेव बोले, जातिवाद नहीं राष्ट्रवाद है नरेंद्र मोदी का एजेंडा, इस लिए हूं BJP के साथ

पटना, जेएनएन। लोकसभा चुनाव की गहमा गहमी के बीच शुक्रवार को योग गुरु बाबा रामदेव पटना पहुंचे। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव देश के 50 साल का भविष्य तय करेगा। रामदेव ने कहा कि भारत बदल रहा है।

मतदान किसको करें इस सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा कि नीति और नीयत देखकर भाजपा को वोट करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का गौरव बढ़ा है। देश-दुनिया में मोदी के किए कार्यों का जिक्र किया जा रहा है। बिहार की पार्टी और नेता से जुड़े एक सवाल पर योग गुरु ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार से मेरा व्यक्तिगत संबंध है, पर देश का भविष्य मोदी के हाथ में है।

रविशंकर को लगाने आया हूं विजश्री का तिलक

बाबा रामदेव ने देश के विकास के लिए रविशंकर प्रसाद को जिताने की अपील की। कहा पटना रविशंकर प्रसाद को विजयश्री का आशीर्वाद देने पटना आया हूं। योग गुरु ने कहा कि शिक्षा और सम्मान सभी को मिलना चाहिए। जातिवाद में विश्वास करना सच्चाई है लेकिन जातिवाद से ज्यादा राष्ट्रवाद की जरूरत है जो नरेंद्र मोदी का एजेंडा है। इस लिए मैं मोदी के साथ हूं।

chat bot
आपका साथी