Railway New Time Table: रेलवे ने जारी किया नया टाइम टेबल, पटना से गुजरने वाली कई ट्रेनों का समय बदला

Indian Railway New Time Table रेलवे ने जारी कर दिया कई ट्रेनों का नया टाइम टेबल पटना से चलने वाली कई ट्रेनों के समय में भी हुआ है बदलाव स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन को जारी रखने का लिया गया है फैसला

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 08:34 AM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 09:25 AM (IST)
Railway New Time Table: रेलवे ने जारी किया नया टाइम टेबल, पटना से गुजरने वाली कई ट्रेनों का समय बदला
भारतीय रेल का नया टाइम टेबल आया। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Indian Railway New Time Table: भारतीय रेलवे ने अक्‍टूबर महीने से कई ट्रेनों के आगमन और प्रस्‍थान के समय में बदलाव किया है। इसका असर पूर्व मध्‍य रेलवे (East Central Railway) के अंतर्गत चलने वाली कई ट्रेनों पर भी पड़ा है। पटना के रास्‍ते गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। हालांकि कोविड काल से पहले की तरह नियमित ट्रेनों को चलाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। ट्रेनें फिलहाल स्‍पेशल नंबर के सहारे ही चलती रहेंगी। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटना से रांची तक चलने वाली 02365 जनशताब्दी एक्सप्रेस अब बोकारो स्टील सिटी 11.30 बजे के बजाय 11.25 बजे पहुंचेगी। वहीं, पटना-एरनाकुलम एक्सप्रेस पटना जंक्शन से पुराने समय पर ही खुलकर आद्रा स्टेशन पर पांच मिनट पहले 21.40 बजे के बजाय 21.35 बजे पहुंचेगी और 21.40 बजे प्रस्थान करेगी।

जयनगर-पुरी एक्‍सप्रेस का समय भी बदला

पटना-एरनाकुलम एक्‍सप्रेस बांकुड़ा, हिजोली, भद्रक स्टेशनों पर भी पूर्व निर्धारित समय से पहले पहुंचेगी। इसी तरह, 08420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस हिजली स्टेशन पर दो मिनट विलंब से पहुंचेगी। 03288 राजेंद्र नगर दुर्ग एक्सप्रेस पुरुलिया, बाराभूम, बागडिही एवं झारसूगोड़ा स्टेशन पर पांच मिनट पहले पहुंचेगी। दानापुर टाटानगर सुपरफास्ट बनर्पुर एवं पुरुलिया स्टेशन पर पांच मिनट पहले पहुंचेगी। इसी तरह पटना बिलासपुर एक्सप्रेस अब टाटा, चक्रधरपुर, राजगांगपुर एवं झारसुगोड़ा पांच मिनट पहले पहुंचेगी।

सिवान जंक्‍शन पर भी कई ट्रेनों के समय में हुआ परिवर्तन

इधर, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा वाराणसी मंडल की कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 01059 लोकमान्य तिलक-छपरा का परवर्तित समय सिवान जंक्शन 20:10, ट्रेन नंबर 03020 काठगोदाम-हावड़ा का सिवान 15:35, ट्रेन नंबर 03507 आसनसोल-गोरखपुर का सिवान 3:14, ट्रेन नंबर 02522 एर्णाकुलम-बरौनी का सिवान 18:12 किया गया है।

एलएचबी रैक से चलेगी हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस

हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद (07005/07006) साप्ताहिक स्पेशल  का परिचालन 18 नवंबर से एलएचबी कोच से किया जाएगा । गाड़ी सं. 07005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस हैदराबाद से 18 नवंबर से तथा गाड़ी सं. 07006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रक्सौल से 21 नवंबर से एलएचबी रेक से चलने लगेगी।  एलएचबी रेक में 2 एसी का 1, 3 एसी 5, स्लीपर का 11, जनरल 2 एसएलआर 2 एवं वीपी का 1 कोच समेत कुल 22 कोच लगाए जाएंगे। पहले इसमें स्लीपर के 12 कोच  ही लगाए जाते थे।

chat bot
आपका साथी