बिहार के व्यापारियों को रेलवे ने दी अच्छी खबर, अब एक क्लिक पर मिल जाएगी गुड्स शेड की जानकारी

मुंबई हो या गुजरात हैदराबाद हो या कोचीन कहीं से भी बस एक क्लिक पर दूरदराज बैठे व्यापारियों को पता चल जाएगा कि पूर्व मध्य रेल के किस शहर अथवा कस्बे में रेलवे का गुड्स शेड है और वहां से उसके व्यपारियों के पास कितने देर में माल पहुंच जाएगा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:05 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:05 PM (IST)
बिहार के व्यापारियों को रेलवे ने दी अच्छी खबर, अब एक क्लिक पर मिल जाएगी गुड्स शेड की जानकारी
रेलवे ने बिहार के व्यापारियों को अच्छी खबर दी है।

जागरण संवाददाता, पटना। अब मुंबई हो या गुजरात, हैदराबाद हो या कोचीन कहीं से भी बस एक क्लिक पर दूरदराज बैठे व्यापारियों को पता चल जाएगा कि पूर्व मध्य रेल के किस शहर अथवा कस्बे में रेलवे का गुड्स शेड है और वहां से उसके व्यपारियों के पास कितने देर में माल पहुंच जाएगा। व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखकर पूर्व मध्य रेल की वेबसाइट ईसीआर.इंडियनरेलवेज. जीओवी.इन  पर मैप आधारित गुड्स शेड की एकीकृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। 

गुड्स शेड निर्देशिका में बायीं तरफ अलग-अलग शीर्षकों के अंतर्गत पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के माल गोदामों को सूचीबद्ध किया गया है । चयनित माल गोदाम से संबंधित विवरण हेतु सूचीबद्ध माल गोदाम के नाम पर क्लिक करना होगा, जो दिखाए गए मानचित्र पर भी हाइलाईट हो जाएगा । माल गोदाम की जानकारी प्रदर्शित मानचित्र में दिखाए गए माल गोदाम के मार्कर पर क्लिक करने पर भी उपलब्ध है । किसी विशेष माल गोदाम की जानकारी के लिए जूम इन/आउट किया जा सकता है । माल गोदाम से संबंधित उपलब्ध विवरण में स्थानीय प्रशासन, व्हार्फ की विशेषताएं, संबंधित रेलवे कर्मचारी का नंबर, रेक की अद्यतन सहित संख्या सहित कई अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं समाहित हैं । 

भारी बारिश से हावड़ा से आने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

जागरण संवाददाता, पटना। पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण हावड़ा से खुलकर पूर्व मध्य रेल से गुजरने वाली कुछ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 

रद की गई ट्रेनें :

- हावड़ा से खुलने वाली 02303 अप हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल

- हावड़ा से खुलने वाली 02353 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल

- आद्रा से खुलने वाली 08013 आद्रा-बोकारो स्टील सिटी स्पेशल

- 03019 हावड़ा काठगोदाम स्पेशल ट्रेन

 -02321 हावड़ा-सीएसटीएम स्पेशल ट्रेन

- 02352 राजेंद्र नगर हावड़ा एक्सप्रेस

- शनिवार को पटना से खुलने वाली 02024-23 हावड़ा जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन

पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

- हावड़ा से खुलने वाली 02323 अप हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 18.50 बजे के बदले 23.55 बजे खुलेगी

- हावड़ा से खुलने वाली 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 20.25 बजे के बदले 23.45 बजे खुलेगी ।

- हावड़ा से खुलने वाली 02331 हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल हावड़ा से निर्धारित समय 23.55 बजे के बदले शनिवार को 03.30 बजे खुलेगी। 

chat bot
आपका साथी