रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार, बिहार से मुंबई, दिल्ली और इंदौर जाएंगी गाड़ियां

रेलवे ने 17 जोड़ी ट्रेनों के फेरे में वृद्धि की गई है। इनके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। इन गाड़ियों की परिचालन अवधि बढ़ने से बिहार से मुंबई दिल्ली इंदौर और अमृतसर इत्यादि स्थानों की यात्रा करना आसान हो जाएगा।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:12 PM (IST)
रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार, बिहार से मुंबई, दिल्ली और इंदौर जाएंगी गाड़ियां
रेलवे ने 17 जोड़ी ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार किया है। सांकेतिक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना : कोरोना संक्रमण कम होते ही यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/पहुंचने अथवा गुजरने वाली 17 जोड़ी ट्रेनों के फेरे में वृद्धि की गई है। इनके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। इन गाड़ियों की परिचालन अवधि बढ़ने से बिहार से मुंबई, दिल्ली, इंदौर और अमृतसर इत्यादि स्थानों की यात्रा करना आसान हो जाएगा। 

अवधि विस्तार की गई ट्रेनों की सूची

-09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार एवं 09452 भागलपुर-गांधीधाम का परिचालन सोमवार को किया जाएगा। 

-02913 बांद्रा टर्मिनल-सहरसा साप्ताहिक ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से प्रत्येक रविवार को और 02914 सहरसा से प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

- 09271 बांद्रा टर्मिनल-पटना साप्ताहिक ट्रेन बांद्रा से सोमवार, जबकि 09272 पटना से प्रत्येक बुुधवार को चलेगी।

- 09313 इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को, जबकि डाउन में बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।

-09321 इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन इंदौर से शनिवार को, जबकि 09322 पटना से सोमवार को चलेगी। 

- 09601/02 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 25 जून 2022 तक किया गया है। 

-02987/88 सियालदह-अजमेर स्पेशल ट्रेन का एक जुलाई 2022 तक विस्तार किया गया है।

-02495/96 बीकानेर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन को 30 जून 2022 तक विस्तार मिला है।

- 08181/82 टाटा-थावे विशेष गाड़ी को 31 दिसंबर तक विस्तार मिला है।

-08183/84 टाटा-दानापुर विशेष गाड़ी को 31 दिसंबर विस्तार मिला है।

-08625/26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया विशेष गाड़ी को 1 जनवरी 2022 तक विस्तार मिला है।

- 08623 इस्लामपुर-हटिया विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 3 जनवरी तक किया गया है।

-02583/84 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसंबर तक किया गया है ।

-02579/80 हटिया-आनंद विहार ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसंबर तक।

- 02585/86 सांतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 28 दिसंबर तक।

-08103/04 टाटा-अमृतसर ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 29 दिसंबर तक।

-02871/72 इसलामपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो जनवरी 2022 तक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी