अब 31 मार्च तक हफ्ते में एक दिन रद रहेगी संपूर्ण क्रांति, पांच जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

रेल प्रबंधन ने पूर्व मध्य रेल से खुलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर दी है। संरक्षा को ध्यान में रखकर रेल प्रबंधन ने दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 31 मार्च तक रद करने का निर्णय लिया है।

By Akshay PandeyEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 07:58 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 07:58 AM (IST)
अब 31 मार्च तक हफ्ते में एक दिन रद रहेगी संपूर्ण क्रांति, पांच जोड़ी ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
पूर्व मध्य रेल से खुलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर दी है। प्रतीकात्मक तस्वीर।

जागरण संवाददाता, पटना : उत्तर भारत में कोहरे की संभावना को देखते हुए रेल प्रबंधन ने पूर्व मध्य रेल से खुलने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर दी है। संरक्षा को ध्यान में रखकर रेल प्रबंधन ने दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 31 मार्च तक रद करने का निर्णय लिया है। 

महानंदाको 31 मार्च तक अप व डाउन में रद रखने का निर्णय

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दिल्ली से अलीपुर द्वार जाने वाली 05483/84 महानंदा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को 31 मार्च तक अप व डाउन में रद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं, 02988/87 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी 31 मार्च तक रद कर दिया गया है। इसके साथ ही 02393/94 संपूर्ण क्रांति स्पेशल ट्रेन को राजेंद्र नगर से बुधवार को तथा नई दिल्ली से प्रत्येक गुरुवार को 31 मार्च तक रद रखने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में अब छह दिन ही चलेगी।

जयनगर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को रद

इसी तरह 02561/62 जयनगर-दिल्ली स्पेशल ट्रेन को जयनगर से गुरुवार को एवं दिल्ली से शुक्रवार को रद रखा गया है। 02397/98 गया-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन को गया से जाने में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार व रविवार को तथा दिल्ली से मंगलवार, शनिवार व सोमवार को रद रखा गया है। 02367/68 विक्रमशिला एक्सप्रेस को भागलपुर से मंगलवार एवं गुरुवार तथा आनंदविहार से बुधवार व शुक्रवार को रद रखा गया है। इसी तरह 02549/50 कामख्या आनंदविहार  स्पेशल ट्रेन को अप में बुध, शुक्र व रविवार को तथा डाउन में शुक्रवार, रविवार एवं मंगलवार को रद रखा गया है। पांच जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 31 मार्च तक प्रभावित रहेगा।

chat bot
आपका साथी