Railway News: पटना से अयोध्‍या के लिए नई ट्रेन का एलान, बिहार से यूपी के बीच चलने वाली दो ट्रेनें रद

Railway Latest News पटना से अयोध्या कैंट के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा शुरू समस्‍तीपुर रेल मंडल में नान इंटरलाकिंग कार्य की वजह से बिहार से यूपी के बीच चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

By Shubh Narayan PathakEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 06:58 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 12:44 PM (IST)
Railway News: पटना से अयोध्‍या के लिए नई ट्रेन का एलान, बिहार से यूपी के बीच चलने वाली दो ट्रेनें रद
पटना से अयोध्‍या के बीच चलने लगी स्‍पेशल ट्रेन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पटना, जागरण संवाददाता। Indian Railway News: पटना से अयोध्‍या के बीच करीब स्‍पेशल ट्रेन चलाने का एलान रेलवे ने किया है। दूसरी तरफ, बिहार से गुजरने वाली कई महत्‍वपूर्ण ट्रेनों को रद किया गया है, जबक‍ि कुछ के परिचालन में बदलाव किया गया है। ट्रेनों में अचानक बढ़ती भीड़ को देख यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रबंधन की ओर से 1 जुलाई से 20 अगस्त तक बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन किया जाएगा।

03219 पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट समर स्पेशल एक जुलाई से   19 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। 03220 आयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल 2 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को आयोध्या कैंट से 20.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। 

इन सभी स्‍टेशनों पर रहेगा ठहराव  

अप एवं डाउन दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच यह समर स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, वाल्मिकीनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के छह, साधारण श्रेणी के चार कोच लगेंगे।

हरिनगर और चमुआ के बीच नान इंटरलाकिंग कार्य, कई ट्रेनें प्रभावित

इधर, समस्तीपुर मंडल के हरिनगर और चमुआ स्टेशन के बीच नान इंटरलाङ्क्षकग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। 

रद की गईं ट्रेनें

गोरखपुर से 27 एवं 28 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल। नरकटियागंज से 28 एवं 29 जून, 2022 को प्रस्थान करने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल। 

नियंत्रित कर चलाई जाने वालीं ट्रेनें मुजफ्फरपुर से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस बेतिया और नरकटियागंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। आनंद विहार टर्मिनल से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 14010 आनंद विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। आनंद विहार टर्मिनस से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 15212 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी । आनंद विहार टर्मिनस से 27 एवं 28 जून को प्रस्थान करने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी । 

chat bot
आपका साथी